Delhi Coronavirus News Update: 60,000 लोगों में बांटी जाएगी आयुर्वेदिक दवा संशमनी वटी
Delhi Coronavirus News Update दिल्ली सरकार की योजना इस वटी को 60 हजार लोगों में बांटने की है। कंटेनमेंट जोन में इस समय आठ हजार के करीब मरीज हैं। कंटेनमेंट जोन में सरकार सख्ती बरकरार रख रही है। इन जोन में सभी डीएम के माध्यम से संशमनी वटी बांटी जाएगी।

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Coronavirus News Update: आयुर्वेदिक दवा संशमनी वटी संजीवनी बन कोरोना वाय़रस से संक्रमित मरीजों की जान बचा रही है। इसमें कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने की क्षमता है और इम्युनिटी बढ़ाने की भी खूबी है। यह बात सामने आने पर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा इसे सभी कंटेनमेंट जोन के हर घर में बांटने का फैसला लिया गया है। इसे मरीजों के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों में भी बांटा जाएगा। कोरोना के पॉजिटिव और नेगेटिव आ चुके मरीजों के लिए भी संशमनी वटी उपयोगी सिद्ध हो रही है। दिल्ली सरकार की योजना इस वटी को 60 हजार लोगों में बांटने की है। कंटेनमेंट जोन में इस समय आठ हजार के करीब मरीज हैं। कंटेनमेंट जोन में सरकार सख्ती बरकरार रख रही है। इन जोन में सभी डीएम के माध्यम से संशमनी वटी बांटी जाएगी।
संशमनी वटी क्या कर रही फायदा
दिल्ली सरकार के आयुर्वेदिक विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज त्रिपाठी कहते हैं कि शरीर में कोई तत्व कम हो रहा है तो संशमनी वटी उसे कम होने से रोकती है। शरीर में कुछ चीजें अपनी निर्धारित स्तर से नीचे जा रही हैं या ऊपर जा रही हैं, तो यह उसे संतुलित करती है। शरीर को सामान्य रखने की कोशिश करती है। शरीर में संक्रमण को रोकती है। यह भी देखा गया है कि संक्रमण रोकने या शरीर को सामान्य अवस्था में लाने के लिए अगर कोई दवाई काम नहीं कर रही है या कम काम कर रही है तो उस दवाई के साथ इस वटी को दिया गया है तो वह भी काम करने लगी।
विशेषज्ञों की मानें तो यह शरीर में एक फिलिंग मैकेनिज्म तैयार करती है। ऐसे में यह मरीज की जान को खतरे में जाने से बचाती है। उन्होंने कहा कि यह वटी किसी भी आयुर्वेद की दुकान पर मिल जाएगी। दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों में भी उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।