दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरेंगे अवध ओझा? X पर खिंचाई; AAP ज्वाइन करने के बाद बोले- जो गाली दे रहे वो...
Avadh Ojha Join AAP अवध ओझा आप में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने के भी संकेत दिए हैं। पार्टी ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए। केजरीवाल ने कहा कि ओझा के आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी। ओझा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। ओझा ने आगामी विधानसभा चुनाव में आप की टिकट से उतरने के भी संकेत दिए हैं। वहीं, आप में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए। इसके अलावा राजनीति में आने के बाद सोशल साइट एक्स पर भी उन्होंने पोस्ट किया है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि अब वो आप में शामिल हो चुके हैं। पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसी के तहत काम करेंगे। वहीं, पूछे जाने पर केजरीवाल ने इस बारे में तत्काल कोई जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा कि इस बारे में समय आने पर जल्द ही बताएंगे।
अवध ओझा ने एक्स पर लिखा
अवध ओझा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, सब का धन्यवाद! जो बधाई दे रहे हैं, वो राजा हो जाएं और जो गाली दे रहे हैं वो महाराजा हो जाएं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता भाई और बहन द्वारा दिए गए प्रेम और सम्मान का आजीवन ऋणी रहूंगा। जय हिंद शिक्षा शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा।
इसे आम आदमी पार्टी के सोशल अकाउंट एक्स से भी पोस्ट किया गया है।
केजरीवाल बोले- युवाओं को देते हैं प्रेरणा
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है, जिन्होंने लाखों-करोड़ों युवाओं और बच्चों को शिक्षा दी, रोजगार के लिए तैयार किया और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मैं इनके वीडियो देखता हूं, जिसमें वे अलग-अलग तरह से युवाओं को एक अच्छा जीवन जीने के लिए भी प्रेरणा देते हैं।
ये भी पढ़ें- कौन हैं अवध ओझा? जिन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले थामा AAP का दामन
देश में शिक्षा मजबूत होगी
उन्होंने कहा कि जब भी हम किसी को पार्टी में ज्वॉइन कराते हैं तो हम कहते हैं कि इनके आने से आम आदमी पार्टी (AAP) मजबूत होगी। आज ओझा के लिए मैं कहना चाहता हूं कि इनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है और आम आदमी पार्टी के जरिए जब वे शिक्षा में काम करेंगे तो देश की शिक्षा मजबूत होगी।
आप के काम से हुए प्रभावित
ओझा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यही कहना है कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी कहते थे दो क्षेत्रों में देश के अच्छे दिमागों को आगे बढ़ना चाहिए, एक शिक्षा और एक राजनीति।
लोगों ने की खिंचाई
आप में शामिल होने के बाद एक्स पर अवध ओझा ट्रेंड होने लगा। उनकी खिंचाई करने वालों ने सवालों की झड़ी लगा दी। वहीं, कई लोगों ने उनके समर्थन में भी पोस्ट किए। ओझा के आप में शामिल होने पर सत्यार्थ तिवारी ने कहा कि भाजपा इतनी गरीब हो गई क्या, जो अवध ओझा को 100 करोड़ नहीं दे पाई। तिवारी ने कहा कि ओझा ने कहा था कि निर्दलीय लडूंगा, लेकिन अगर कोई 100 करोड़ देगा तो कोई पार्टी ज्वाइन कर सकता हूं। दिल्ली की जनता कैसे झेलेगी इन महाशय को?
शिक्षा में करेंगे क्रांति
वहीं, ओझा के एक समर्थन में रिषय यादव ने लिखा कि खबरदार! जो अब किसी ने एक भी पोस्ट हमारे गुरुदेव अवध ओझा के विरोध में लिखी। जिस तरह यूपीएससी साम्राज्य में गुरुदेव ने क्रांति की है, वैसे ही आम आदमी पार्टी में रहकर शिक्षा क्रांति करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।