Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: तेज रफ्तार ऑडी की स्कूटी से भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में दो लोग घायल; एक की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 10:07 AM (IST)

    दिल्ली में जोरबाग पोस्ट ऑफिस के पास तेज रफ्तार ऑडी ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में ऑडी चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके जोरबाग में तेज रफ्तार ऑडी कार सवार छात्रों ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने हुए हादसे में स्कूटी सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने केस दर्ज कर कार सवार दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है। लोधी कॉलोनी थाना पुलिस को सोमवार रात करीब पौने 12 बजे सूचना मिली थी कि जोरबाग पोस्ट ऑफिस के पास लाल रंग की ऑडी कार चालक ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी है।

    नैतिक की हालत स्थिर

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। यहां पर क्षतिग्रस्त कार और स्कूटी मिली, जबकि घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घायलों की पहचान लोधी कॉलोनी निवासी नैतिक और तुषार के रूप में हुई। नैतिक की हालत स्थिर है, जबकि तुषार की हालत गंभीर है।

    स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी

    एडीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे। एक की उम्र 19 और दूसरे की उम्र 20 साल है। यह दोनों बीबीए के छात्र हैं। वह गोल मार्केट में अपनी दादी से मिलने के बाद राजेंद्र नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। जब वह पोस्ट ऑफिस के सामने पहुंचे तो सामने चल रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से टकराकर बंद हुई। इससे स्कूटी सवार नैतिक और तुषार सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार ही दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे।

    पुलिस ने जताई ये आशंका 

    एडीसीपी ने बताया कि कार सवार छात्रों में एक के पिता का ज्वैलरी शोरूम है और दूसरे का गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स का कारोबार है। कार ज्वेलर के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने आशंका जताई कि ज्वेलर का बेटा ही कार चला रहा था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: बाइक सवार दो शख्स को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत; जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने बताया कि कार बहुत लापरवाही से चलाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 281/125(ए) के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही कार और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य पहलुओं की जांच के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

    बहुत तेज गति से चला रहे थे कार

    शुभम घायल नैतिक के बुआ के बेटे शुभम ने बताया कि कार बहुत तेज गति से आ रही थी। जब स्कूटी में टक्कर लगी तो कार नियंत्रित नहीं हो सकी। पेड़ से टकराने के बाद कार रुकी।शुभम ने बताया कि नैतिक के पैर में चोट है।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: कार में जिंदा जलकर युवक की मौत, बांट रहा था शादी के कार्ड; परिवार ने जताई हत्या की आशंका