Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav Result: कालकाजी सीट पर जीत के बाद डांस करती दिखीं आतिशी, स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:59 PM (IST)

    आतिशी के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर 3580 वोटों के अंतर से अपनी कालकाजी विधानसभा सीट बरकरार रखी। हालांकि अपनी व्यक्तिगत जीत को स्वीकार करते हुए उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार स्वीकार की और भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की कसम खाई।

    Hero Image
    कालकाजी सीट पर जीत हासिल करने के बाद डांस करती दिखीं आतिशी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी कालकाजी सीट पर जीत गईं। इस जीत के बाद वह डांस करती नजर आईं। इसका वीडियो सामने आया है। वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस पर सवाल उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा- यह ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी ऐसे जश्न मना रही हैं ? वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस जश्न को पचा नहीं पा रहे हैं। सभी आतिशी के इस जश्न पर सवाल उठा रहे हैं। 

    रमेश बिधूड़ी को 3580 मतों से हराया

    बता दें, आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर 3,580 वोटों के अंतर से अपनी कालकाजी विधानसभा सीट बरकरार रखी। हालांकि, अपनी व्यक्तिगत जीत को स्वीकार करते हुए उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार स्वीकार की और भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की कसम खाई।

    आज गुंडागर्दी की हार हुई: आतिशी

    आतिशी ने संवाददाताओं से कहा था, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देती हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने 'बाहुबल' के खिलाफ काम किया। गुंडागर्दी और सच्चाई और ईमानदारी के लिए वोट किया। मैं उन सभी आप कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं जिन्हें कालकाजी विधानसभा में धमकी दी गई थी... आज गुंडागर्दी हार गई है।"

    चुनाव परिणामों को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, "हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं जीत गई हूं लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ 'युद्ध' जारी रखने का समय है।"

    यह भी पढ़ें- Delhi Election Result: टिकट बदलने का दांव पड़ा उलटा, कई दिग्गजों को मिली करारी हार; देखें लिस्ट