Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election Result: टिकट बदलने का दांव पड़ा उलटा, कई दिग्गजों को मिली करारी हार; देखें लिस्ट

    दिल्ली चुनाव में आप ने जिन सीटों पर अपने मजबूत विधायकों के टिकट काट दिए थे वहां भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। कई सीटें भाजपा के खाते में चली गईं। नाराज विधायकों और समर्थकों के वोट न मिलने से आप के कई नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए। जानिए किन सीटों पर प्रत्याशी बदलने से आप को नुकसान हुआ।

    By V K Shukla Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:44 PM (IST)
    Hero Image
    टिकट काटकर नए लोगों को प्रत्याशी बनाना आप को पड़ा महंगा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हार के डर से आप ने दिल्ली में जिन सीटों पर अपने मजबूत विधायकों का भी टिकट काट दिया था, उन सीटों पर भी आप को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। जिस डर से आप ने टिकट काटा था वह डर आप के लिए हकीकत में बदल गया है। आप ने अपने अच्छे विधायक रहे नेता खो दिए हैं, वह अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने हार के डर से जिन सीटों पर अपने विधायकों के टिकट का काट कर नए प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, उनमें से कई सीटें आप से भाजपा के पास चली गई। माहौल का आकलन करें तो ऐसी सीटों पर आप के प्रत्याशियों को भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ अपने विधायकों की नाराजगी से भी जूझना पड़ा है। सूत्रों की मानें तो ऐसी सीटों पर कई विधायकों के समर्थकों ने भी आप प्रत्याशियों के लिए मतदान नहीं किया है। ऐसे में आप के कई नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं।

    टिकट काटे जाने से कई विधायक नाराज

    सूत्रों के अनुसार पार्टी टिकट कटने वाले विधायक रहे नेताओं को इस बात से संतुष्ट नहीं कर सकी है कि उनका टिकट क्यों काटा गया। इससे नाराज होकर आप के आठ विधायक पार्टी छोड़कर कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं टिकट काटे जाने से कई विधायक नाराज होकर घर बैठ गए।

    कई प्रमुख नाम शामिल

    इस बीच अगर हम सीट बदले जाने का आंकलन करें तो अधिकतर उन सीटों पर आप के प्रत्याशी हार गए हैं, जहां प्रत्याशी बदले गए थे। जिसमें तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू, शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी जैसे नाम प्रमुखता से शामिल हैं। अपने मजबूत नेताओं को हटाकर इन्हें टिकट दिया था, मगर यह बुरी तरह से चुनाव हारे हैं।

    किस सीट पर प्रत्याशी बदलने से मिली हार

    सीट किसका कटा किसे मिला (हारे)
    तिमारपुर दिलीप पांडेय सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
    मादीपुर गिरीश सोनी राखी बिडलान
    मुंडका धर्मपाल लाकड़ा जसबीर कालरा
    जनकपुरी राजेश ऋषि प्रवीण कुमार
    बिजवासन बीएस जून सुरेंद्र भारद्वाज
    पालम भावना गौड़ जोगिंदर सोलंकी
    जंगपुरा प्रवीण कुमार मनीष सिसोदिया
    त्रिलोकपुरी रोहित मेहरौलिया अंजना पारचा
    कृष्णा नगर एसके बग्गा विकास बग्गा (बेटा)
    शाहदरा राम निवास गोयल जितेंद्र शंटी
    मुस्तफाबाद हाजी यूनुस आदिल अहमद खान
    पटपड़गंज सिसोदिया ने छोड़ी अवध ओझा
    मंगोलपुरी सीट छोड़ी राकेश जाटव धर्मरक्षक
    कस्तूरबा नगर मदन लाल रमेश पहलवान

    यह भी पढ़ें- इन 8 आरक्षित सीटों ने बचाई AAP की लाज, भाजपा ने तोड़ा दिल्ली की सत्ता से जुड़ा ये मिथक