Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सीएम के बाद देखने लग गए थे पीएम का सपना', CM रेखा गुप्ता ने किस नेता पर कही ये बात?

    By Nimish Hemant Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:03 PM (IST)

    आर्य समाज के 150 साल पूरे होने पर दिल्ली में हुआ भव्य समारोह। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना कहा- पीएम बनने के सपने में दिल्ली की जनता से रहे दूर। आर्य समाज के संस्थापक दयानंद सरस्वती को दी श्रद्धांजलि कहा- कुरीतियों को खत्म कर लड़कियों की शिक्षा पर दिया जोर। समारोह में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष मंत्री और आर्य समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल।

    Hero Image
    सीएम के बाद देखने लग गए थे पीएम का सपना: रेखा गुप्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम बनने के बाद वह पीएम बनने का सपना देखने लगे। सरकार का ध्यान दिल्ली की समस्याओं पर नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केजरीवाल 10 साल तक जनता से दूर रही'

    वह सिर्फ बातें और चिंता करती रही, जिस कारण वह 10 साल तक जनता से दूर रही। मुख्यमंत्री ने यह बातें तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।

    उन्होंने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री बन पाईं तो इसका श्रेय आर्य समाज के संस्थापक दयानंद सरस्वती को जाता है, क्योंकि उन्होंने कुरीतियों को खत्म किया और लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया। जिस कारण बेटियां आगे आईं।

    रेखा गुप्ता ने आर्य समाज के कार्यों को अतुलनीय बताते हुए कहा कि पिछले 150 वर्षों में आर्य समाज ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा और देशभक्ति के क्षेत्र में काफी काम किया है, लेकिन यह रुकने वाला नहीं है। अगले 150 साल तेज गति से आगे बढ़ना चाहिए।

    सभा में इतने नेता रहें मौजूद

    इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी देश की आजादी और समाज सुधारवादी कार्यों में आर्य समाज के योगदान की चर्चा की और सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही।

    दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्य केंद्रीय सभा की ओर से आयोजित इस समारोह में दिल्ली-एनसीआर से आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आर्य समाज की स्थापना के कारणों, स्वामी दयानंद के जीवन और अन्य मुद्दों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

    इस अवसर पर सभा प्रधान धर्मपाल आर्य, आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान सुरेंद्र रैली, आर्य नेता विद्या मित्र ठुकराल को ज्ञान ज्योति पर्व समिति के प्रधान सुरेंद्र कुमार आर्य ने सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों ने यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया।

    यह भी पढ़ें: Deh Vyapar: नौकरी के बहाने महिला को जीबी रोड में बेचा, तीन महीने से जबरन....अब भाई को बताई आपबीती