Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीलिंग के मुद्दे पर फिर पलटे केजरीवाल, नहीं करेंगे भूख हड़ताल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 10:41 PM (IST)

    सवालों पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अनशन पर नहीं बैठेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीलिंग के मुद्दे पर फिर पलटे केजरीवाल, नहीं करेंगे भूख हड़ताल

    नई दिल्ली [जेएनएन]। अपनी बात से पलटने के लिए मशहूर हो चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पलट गए हैं। वह अब अमर कॉलोनी व लाजपत नगर में व्यापारियों के साथ अनशन नहीं करेंगे। जबकि 9 मार्च को अमर कॉलोनी में जाकर उन्होंने घोषणा करते हुए सीलिंग से त्रस्त व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि 31 मार्च तक सीलिंग नहीं रुकी तो वह व्यापारियों से बीच आकर सीलिंग के विरोध में अनशन पर बैठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल अनशन पर नहीं बैठेंगे

    जब केजरीवाल के अनशन को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ी और व्यापारी व पत्रकार यह जानने की कोशिश में लग गए कि क्या केजरीवाल सीलिंग के विरोध में अनशन पर बैठेंगे? चारों ओर से आ रहे सवालों पर आम आदमी पार्टी ने शाम को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अनशन पर नहीं बैठेंगे।

    सीएम ने निर्णय को स्थगित कर दिया

    आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अगर 31 मार्च 2018 तक सीलिंग नहीं रुकी तो वह अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। लेकिन पार्टी बताना चाहती है कि 2 अप्रैल से सुप्रीम कोर्ट सीलिंग के मामले पर हर रोज सुनवाई करने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने इस मामले में दो अच्छे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नियुक्त भी किया है। लिहाजा कई वकीलों व व्यापारिक संगठनों की सलाह है कि ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री का अनशन पर बैठने का फैसला अदालत को नाराज भी कर सकता है। मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अभी के लिए अपने निर्णय को स्थगित कर दिया है।

    यह पहले भी हो चुका है

    मुख्यमंत्री केजरीवाल का अपनी बात से पलटने का यह पहला मौका नहीं है। अभी कुछ दिन पहले अदालत में चल रहे मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से वह माफी मांग चुके हैं। जिस पर उनके सहयोगी कुमार विश्वास ने न नाम लेकर थूक कर चाटने वाला भी कहा था।

    पलटे सीएम, बोले दिग्गज 

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल के लिए सीलिंग का मुद्दा सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट जैसा है। मुख्यमंत्री को अनशन की घोषणा करनी नहीं चाहिए थी, क्योंकि मुख्यमंत्री खुद अनशन पर बैठेंगे तो दूसरे क्या करेंगे।  

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 'आप' ने दिल्ली के लोगों और व्यापारियों को एक बार फिर धोखा दिया। मुख्यमंत्री के यू-टर्न लेने में कुछ नया नहीं है। उनका पूरा राजनीतिक करियर ही लोगों की उम्मीदें बढ़ाकर फिर विपरीत दिशा में चले जाने पर आधारित है।  

    कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के दफ्तर में पत्रकारों की कॉल। सीलिंग पर भूख हड़ताल कैंसिल। केजरीवाल ने कुछ पत्रकारों को हाथ जोड़कर कहा कि इज्जत बचा लो, भूख हड़ताल से बचने का रास्ता बताओ। उस दिन तो मैंने जनता के सवालों से बचने के लिए बोल दिया था।  

    यह भी पढ़ें: शिलान्‍यास के बहाने केंद्र की योजनाओं को अंगुलियों पर गिना गए CM योगी, अखिलेश ने कसा तंज