शिलान्यास के बहाने केंद्र की योजनाओं को अंगुलियों पर गिना गए CM योगी, अखिलेश ने कसा तंज
GDA का दावा है कि सिंगल पिलर पर बना छह लेन की यह एलिवेटेड रोड देश में सबसे लंबा है। ...और पढ़ें

गाजियाबाद [ जेएनएन ]। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक देश की सबसे लंबी छह लेन वाली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को किया। इस मौके पर उन्होंने कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही पूरी हो चुकी कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया। इन सभी योजनाओं की लागत तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला ग्राउंड पर एक जनसभा काे संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार की एक-एक योजनाओं को उंगलियों में गिनाया।
रामलीला मैदान में योगी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि 'मैं सभी गाजियाबाद वासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना को गाजियाबाद में शत-प्रतिशत लागू किया है। इसके लिए उन्होंने यहां के प्रशासन को बधाई दी। जिन गरीबों के घर में आज तक चूल्हा तक नहीं जला था, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तक गैस पहुंचाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक गरीब को हर सुविधा से वंचित रखा गया था। केंद्र सरकार ने गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को अपना घर-अपना आशियाना मिल रहा है। सिर्फ एक साल के कार्यकाल में 800000 से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना आवास दिया गया है। गरीब और वंचितों को आवास देने के लिए जो काम प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार ने किया है वह पूर्व की किसी सरकार ने कभी नहीं किया।
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की निंदा करते हुए कहा कि 'एलिवेटेड रोड का निर्माण तो शुरू कर दिया गया, लेकिन पूर्व की सरकार ने न तो पर्यावरण, न बिजली और न ही अन्य विभागों की मंजूरी ली थी। क्योंकि की सरकार के कार्यकाल में इसी तरह से बिना मंजूरी लिए सब काम हो जाते थे। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हर मंजूरी दी गई और एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा कर इसे जनता को समर्पित किया गया है।'
योगी ने कहा कि सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार तक जाने वाले लोगों को इस एलिवेटेड रोड का लाभ मिलेगा। भाजपा सरकार ने सारे रुके हुए काम को सिर्फ 1 वर्ष के अंदर पूर्ण करके दिखाया है। इसके लिए प्रशासन को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई थी तब 40000000 लोगों के पास बिजली का कनेक्शन नहीं था। पूर्व की सरकार गरीबों के नाम की दुहाई देकर सिर्फ उन्हें ठगती आ रही थी, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद अब हर घर तक बिजली का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
असामाजिक तत्वों को बसाना, गलत तरीके से सभी काम कराना और दंगे भड़काना पुरानी सरकारों का उद्देश्य था। जातिवाद फैलाना, जाति के नाम पर लोगों को बांटना और धर्म के नाम पर उन्माद पैदा करना ही पूर्व की सरकारों का काम था। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के शौच मुक्त जनपदों में से एक गाजियाबाद भी है। गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर इन सभी जिले लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जहां प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर जनपद को खुले में शौच मुक्त बनाया।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हम पूरे उत्तर प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करने का काम करेंगे। अपने भाषण में योगी ने कहा कि जब मैं एलिवेटेड रोड के दौरे पर गया तो एलिवेटेड रोड पर स्वच्छ भारत और अन्य कई पेंटिंग्स को देखा, जिन बच्चों ने एलिवेटेड रोड पर इस तरह की पेंटिंग बनाई उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया है। सम्मानित बच्चे ऐसे हैं जो कि छठी क्लास में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि जो आठवीं क्लास में पढ़ते हैं उन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम भी गाजियाबाद के प्रशासन ने किया है। पेंटिंग्स के लिए जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिलता था। अब अक्षय पात्र जैसी संस्थाओं का साथ लेकर प्रदेश सरकार हर बच्चे तक पौष्टिक आहार स्कूल में पढ़ने वाले हर छात्र तक पोस्टिक आहार पहुंचाने का काम कर रही है। प्रदेश में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जिला प्रशासन समेत तमाम अभिलेख हर घर से हर बच्चे को बेसिक शिक्षा स्कूल के तक पहुंचाने के लिए मेहनत में जुटे हुए हैं। मैं वादा करता हूं कि जितने बच्चे बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में जाएंगे उनको निशुल्क किताबें यूनिफार्म पौष्टिक आहार और अन्य सभी सुविधा दी जाएगी।
पूर्व की सरकारें दंगाइयों को सम्मानित करती थीं और पीड़ितों को जेल में भेजती थी, इसीलिए प्रदेश में जंगलराज का माहौल हो गया था। यह भाजपा सरकार का सुशासन ही है कि पिछले एक साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। प्रदेश में जो अपराधी एके-47 और तमाम हथियार लेकर अपराध करते थे, आज उनकी क्या दशा हो गई है उससे प्रदेश का हर आदमी वाक़िफ़ है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ विकास के लिए काम करेगी। लोगों के उत्थान के लिए काम करेगी और गरीबों को आगे लाने के लिए काम करेगी। हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है जनप्रतिनिधि जनता की बात सुनकर उनके लिए काम कर रहे हैं। कोई नहीं कह सकता कि भारतीय जनता पार्टी का कोई प्रतिनिधि जनता के खिलाफ काम कर रहा है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुटकी ली है। अखिलेश ने लिखा है 'राम राम जपना पराया काम अपना'।

जनपद में एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कविनगर रामलीला मैदान से जिले में 1791.63 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें जीडीए की दस, विद्युत, शिक्षा, अग्निशमन और सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की आठ परियोजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला एलिवेटेड रोड से होता हुआ कार्यक्रम स्थल पहुंचा। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उऩ्होंने राजनगर से वसुंधरा तक एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी करने डीएम रितु माहेश्वरी और SSP वैभव कृष्ण हिंडन एयरबेस पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के बाद एलिवेटेड रोड को वाहनों के लिए खोल दिया गया। सरकारी अमले के हटते ही एलिवेटेड रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू।

बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के काम को सराहा है। साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा से बातचीत में CM ने कहा कि सरकारी अमला रोड के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें। रोड के किनारे बने स्वच्छता के संदेश और योग की मुद्राओं के चित्रों की भी CM ने जमकर तारीफ की ।
.jpg)
योगी आदित्यनाथ का काफिला गुजरने के दौरान करहेड़ा में कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाएं। इन सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया। हालांकि काले झंडे दिखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस एलिवेटेड रोड का उद्घाटन सपाई पहले कर चुके हैं, उसका उद्घाटन CM दोबारा क्यों कर रहे हैं?

एलिवेटेड रोड पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है।

सभा स्थल पर पहुंचे पैरेंट्स असोसिएशन के लोगों ने हंगामा किया। लोगों का कहना है कि निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को नजर बंद करना शुरू कर दिया है। विरोध की आशंका पर पूर्व प्रदेश महिला आयोग की सदस्य राज देवी चौधरी के घर के बाहर पुलिस तैनात है।

बताया जा रहा है कि राज देवी चौधरी को पुलिस ने नजरबंद किया है। जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की आशंका है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।