'अगर दिल्ली में BJP आ गई तो फिर...', केजरीवाल ने चुनावी रैली में लोगों से क्यों कहा ऐसा?
अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे झाड़ू का बटन दबाकर 25 हजार रुपये की मासिक बचत जारी रखें। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद महिला सम्मान योजना लागू करके हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपये डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो फ्री बिजली पानी सरकारी स्कूल मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में जनसंपर्क कर नागरिकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि झाड़ू का बटन दबाएं, ताकि 25 हजार रुपये हर महीने की बचत जारी रहे। नई सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू करके हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपये की सम्मान राशि डालेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा आ गई तो ये फ्री बिजली, पानी, सरकारी स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी दिल्ली में घूम रहे हैं। लोगों में बहुत अच्छा माहौल है। लोग हमारे कामों को पसंद कर रहे हैं। भाजपा वाले पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं, दिल्ली वालों ने ऐसी गुंडागर्दी नहीं देखी है। इसलिए लोग पांच फरवरी को इस गुंडागर्दी का जवाब झाड़ू का बटन दबाकर देंगे।
दिल्ली के लोगों को गुंडागर्दी बिल्कुल पसंद नहीं: केजरीवाल
आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली के लोगों को यह गुंडागर्दी बिल्कुल पंसद नहीं आ रही है। मुझे कई फोन आ चुके हैं कि यह दिल्ली के अंदर क्या हो रहा है। भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है। भाजपा को चुनाव ढंग से लड़ना चाहिए। उन्हें अहिंसा और शांति से चुनाव लड़ना चाहिए। लेकिन वे लोगों के साथ जो हिंसा कर रहे हैं, वह लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। भाजपा वाले खुलेआम चारों तरफ गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्हें पुलिस संरक्षण दे रही है।
दिल्ली के लिए बीजेपी के पास कोई योजना नहीं: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के अंदर इतना बुरा हाल कभी नहीं देखा था। भाजपा ने 10 साल में कोई काम नहीं किया और दिल्ली के लिए इनके पास कोई योजना नहीं है। अब इन्होंने पूरी दिल्ली में गुंडागर्दी शुरू कर दी है। पुलिस वाले खड़े रहते हैं और भाजपा के गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारते रहते हैं।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैंने बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिए। इसलिए मुझे वोट दो। मैं आने वाले पांच सालों में पानी ठीक करूंगा, महिलाओं को 2100-2100 रुपये दूंगा और बुजुर्गों का फ्री इलाज कराऊंगा। इसलिए मुझे वोट दो। मैं आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा, इसलिए मुझे वोट दो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।