'BJP के आदेश पर संजय सिंह की हत्या का प्लान...', केजरीवाल बोले- AAP को खत्म करने की साजिश
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने आज बुधवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी को कुचल दिया जाए। 2015 में जैसे ही हमारी सरकार बनी तो शुंगलू कमेटी बनाई 400 फाइल जांच की गई लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली अब तक जितने भी जजमेंट आए हैं उसमें हमारे खिलाफ कुछ नहीं है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारी फाइल की जांच हुई थी, एक पैसे का घोटाला नहीं निकला, दो साल से हमारे सीनियर नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है, मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला, पीएम मोदी आप को खत्म करना चाहते हैं।
आप नेताओं के खिलाफ फर्जी मामला चल रहा है, मोदी के चाल और जुबान में अहंकार है, मोदी ने देश का माहौल खराब कर दिया है, उनसे सब कोई डरा हुआ है। प्रधानमंत्री की पूरी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी को कुचल दिया जाए। 2015 में जैसे ही हमारी सरकार बनी तो शुंगलू कमेटी बनाई, 400 फाइल जांच की गई, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली, अब तक जितने भी जजमेंट आए हैं, उसमें हमारे खिलाफ कुछ नहीं है।
रची जा रही Sanjay Singh की हत्या की साजिश!
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दिलीप पांडे ने आज बुधवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) की हत्या की साजिश रच रहा है, जिन्हें जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के सिलसिले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।
Also Read-
दिलीप पांडे ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि संजय सिंह की कल अदालत में पेशी के बाद जो घटनाक्रम हुआ और जो सच्चाई सामने आई, उसने भाजपा की घटिया राजनीति और बदले की मंशा को उजागर कर दिया है।
बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति का पर्दाफाश! आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा दो बार अज्ञात जगह ले जाने की कोशिश की गई। जब संजय सिंह ने पूछा कि किससे पूछ कर लेकर जा रहे हो, क्या कोर्ट को बताया है? इस पर ED ने कहा- ऊपर से आदेश है। क्या BJP और ED संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रही है?
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने संजय सिंह के घर पर कई घंटे की छापेमारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। कल मंगलवार को ईडी हिरासत खत्म होने पर आप नेता को दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से 13 अक्टूबर तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी गई।
Senior AAP Leader and MLA @dilipkpandey Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/Qd2ZY79LC0
— AAP (@AamAadmiParty) October 11, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।