किताबी कीड़ा न बनना, इंजीनियर बनने के बाद देश को मत भूलना: केजरीवाल
केजरीवाल ने बच्चो से अपील करते हुए कहा कि अपनी कमाई का थोड़ा सा पैसा और अपनी जिंदगी का थोड़ा सा हिस्सा, इस देश के नाम लगा देना।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आने वाले चार साल आपकी पूरी जिंदगी की नींव रखने वाले हैं। जिस भी इंजीनियरिंग कॉलेज में जाना, वहां केवल किताबी कीड़ा बनकर मत रहना। नंबरों के पीछे मत भागना। सांस्कृतिक व खेलकूद की गतिविधियों में भी खूब भाग लेना। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़कर जेईई (मेंस) क्वालिफाई करने वाले 372 बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कहीं।
त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि पहले लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहते थे लेकिन पिछले दो साल के भीतर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जो बदलाव हुए हैं, उससे बच्चों में आत्मविश्र्वास पैदा हुआ है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम को कपिल मिश्रा ने दिया नया नाम-अरविंद 'हवाला' केजरीवाल
केजरीवाल ने बच्चो से अपील करते हुए कहा कि अपनी कमाई का थोड़ा सा पैसा और अपनी जिंदगी का थोड़ा सा हिस्सा, इस देश के नाम लगा देना, जैसे आप लोगों को इस देश ने पढ़ाया, वैसे आप लोगों की कमाई से दूसरे बच्चे भी पढ़ें और ये देश आगे बढ़ता रहे।
372 children from Delhi govt schools clear JEE (Mains), highest ever. Had a lively Q n A session wid them. Proud of them. God bless them.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2017
सीएम ने कहा कि आपकी शिक्षा में गरीब से गरीब आदमी का पैसा लगा हुआ है। आप सबने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है। इन स्कूलों को चलाने के लिए गरीब से गरीब आदमी टैक्स देता है। अब आप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में जाएंगे, वहां भी गरीब से गरीब आदमी के टैक्स से दिए हुए पैसों से आपकी पढ़ाई होगी।
उप-मुख्यमत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, आप सब लोग हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। आप हमें इनपुट दें कि 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों के आगे के करियर को संवारने के लिए सरकार को क्या-क्या करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।