कपिल को हटाते ही AAP में ट्वीटर जंग, शेर-ओ-शायरी से हुए हमले
कपिल मिश्रा को हटाए जाने के पीछे मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर खराब जल प्रबंधन को कारण बताया। हालांकि कपिल ने काफी प्रयास किया फिर भी जल प्रबंधन सही नहीं हो सका है।
नई दिल्ली (जेएनएन)।दिल्ली सरकार में जल मंत्री के पद से कपिल मिश्र के हटाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं के बीच ट्वीट वार शुरू हो गया। कुमार विश्वास ने शाम सात बजे ट्वीट किया, ‘अगर तू दोस्त है तो फिर ये खंजर क्यू है हाथों में, अगर दुश्मन है तो आखिर मेरा सर क्यों नहीं जाता?’ देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज़ उठाना जारी रखेंगे, परिणाम चाहे कुछ भी हो!
अगर तू दोस्त है तो फिर ये ख़ंजर क्यूँ है हाथों में,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2017
अगर दुश्मन है तो आख़िर मेरा सर क्यूँ नहीं जाता?😳@Prabudhaspeaks @Rekhta
वहीं, कपिल मिश्र ने अंग्रेजी में ट्वीट किया- मीडिया को फोन करके कहा जा रहा है कि मैं आज अरविंद केजरीवाल से मिला ही नहीं। सीएम हाउस के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग पब्लिक कीजिए। वॉलेंटियर था, हूं और हमेशा रहूंगा। लेकिन किसी को अपनी मेहनत का फल नहीं दूंगा। आंदोलन के लिए था। हूं और रहूंगा। ’
कई AAP नेताओं और विधायकों को सीधा @ArvindKejriwal फ़ोन कर रहे हैं। कल की मेरी PC से पहले बड़ी साजिश की तैयारी। ना रुकेंगे, ना झुकेंगे
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 6, 2017
वहीं, पार्टी के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने ट्वीट किया- ‘आस्तीनों में छिपा रखे थे खंजर जिसने, कमीज उतारी तो वो शख्स सामने आया।’
उधर, कपिल मिश्रा को हटाए जाने के पीछे मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर खराब जल प्रबंधन को कारण बताया। हालांकि कपिल ने काफी प्रयास किया फिर भी जल प्रबंधन सही नहीं हो सका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।