Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने लगाया तिलक, पिता ने थपथपाई पीठ; तीन महीने बाद घर पहुंचे केजरीवाल का हुआ भव्य स्वागत

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 10:06 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन महीने बाद तिहाड़ से रिहा होकर घर लौटे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। उनकी मां ने तिलक लगाकर और पिता ने पीठ थपथपाकर उनको आशीर्वाद दिया। वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया संजय सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राघव चड्ढा ने भी उन्हें बधाई दी।

    Hero Image
    177 दिन बाद घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल का हुआ भव्य स्वागत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन महीने बाद शुक्रवार को तिहाड़ से बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इसके बाद वह अपने घर पहुंचे, जहां उनके माता-पिता ने उनका भव्य स्वागत किया। उनकी मां ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तो पिता ने पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान AAP नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह तथा पंजाब CM भगवंत मान और राघव चड्ढा ने गले मिलकर उन्हें बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जमानत पर रिहा होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी उनका स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी आज जेल से बाहर आए और बाहर आते ही शेर की दहाड़ ने तानाशाह सरकार की जड़ों को हिला दिया। आज मैं और सारी लीडरशिप अरविंद जी का स्वागत करने पहुंची...आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ये बताने के लिए काफी है कि 'अंत में जीत सत्य की ही होती है।' सत्यमेव जयते।

    पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

    बता दें, केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से ही आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यालयों और जगह-जगह आप के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए। इसके बाद शाम को केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आए। 

    मेरा कतरा-कतरा देश के लिए: अरविंद केजरीवाल

    तिहाड़ से बाहर आते ही केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये मेरे हौसले तोड़ना चाहते थे, लेकिन जेल की सलाखें इसे कमजोर नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि आज सब की दुआओं से बाहर आया हूं। ऊपर वाले ने मुझे ताकत दी है। मैं इस देश विरोधी ताकतों से लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा कतरा-कतरा देश के लिए है।

    यह भी पढ़ेंः 'मेरे जीवन का एक-एक पल, खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित', जेल से बाहर आते ही बोले केजरीवाल