Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में AAP की रणनीति, भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार; बिजली पर बड़ा दांव

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 04:47 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP के लिए करो या मरो की स्थिति है। भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार कर रही है। अगर भाजपा फ्री बिजली की आप सरकार से बढ़ाकर घोषणा करती है तो आप भी इस मामले में सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। अभी दिल्ली में प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 400 यूनिट होने पर आधे दाम पर बिजली मिलती है।

    Hero Image
    Delhi News: बिजली बिल में और सब्सिडी देने की घोषणा कर सकती है आप। फोटो केजरीवाल एक्स

    वी के शुक्ला, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार कर रही है।अगर भाजपा फ्री बिजली की आप सरकार से बढ़ाकर घोषणा करती है तो आप भी इस मामले में सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी दिल्ली में प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 400 यूनिट होने पर आधे दाम पर बिजली मिलती है ।कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में 400 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा कर चुकी है।

    AAP के लिए करो या मरो वाला चुनाव

    आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 करो या मरो की स्थिति वाला है। आप के लिए दिल्ली ही वह राज्य है जहां से आपका जनाधार बना है और दिल्ली की योजनाओं को आप ने देश भर में प्रचारित किया।

    इसके आधार पर लोग आप से जुड़ते गए और आज आपकी दिल्ली और पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकारें हैं और पांच राज्यों में उसके अपने विधायक हैं। पार्टी का जनाधार भी पिछले 10 साल में काफी बढ़ा है।

    दो बार दिल्ली में AAP बना चुकी पूर्ण बहुमत की सरकार

    इसके बीच दिल्ली में आप (AAP) के लिए चुनाव जीतना अति महत्वपूर्ण है। आप दो बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुकी है, जिसमें बिजली पानी के फ्री मुद्दे को जनता ने सराहा है।

    मुख्य रूप से इन्हीं योजनाओं पर जनता ने मुहर लगाई है। अब दूसरे प्रमुख राजनीतिक दल भी इसे अपनी रणनीति में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने भी इस चुनाव में फ्री की योजनाओं की घोषणा करने का संकेत दिया है।

    जिसमें कांग्रेस अभी तक 400 यूनिट बिजली फ्री किए जाने की घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा दिल्ली के लोगों को फ्री मेडिकल इंश्योरेंस सहित कई अन्य सुविधाओं की भी घोषणा करने जा रही है।

    दिल्ली में इसी सप्ताह लग सकती है चुनाव आचार संहिता

    कांग्रेस (Delhi Congress) का जल्द ही घोषणा पत्र जारी होने वाला है। इससे अलग भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं और ना ही चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है।

    माना जा रहा है कि इसी सप्ताह दिल्ली में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों के साथ चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है।

    ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी भी इस बार दिल्ली में फ्री बिजली पानी व अन्य सुविधाएं देने की चुनावी घोषणा कर सकती है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सतर्क है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए है। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा आप की काट करने के लिए 300 यूनिट से अधिक तक प्रति माह बिजली फ्री करने की घोषणा कर सकती है।

    AAP को BJP के घोषणा पत्र का इंतजार

    आप सूत्रों की मानें तो आप स्थिति पर नजर रखे हुए है। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र का इंतजार कर रही है, जैसे ही भाजपा का घोषणा पत्र जारी होता है और उसमें फ्री की योजनाएं आती हैं तो आप भी खासकर बिजली के मामले में भाजपा (Delhi BJP) से ज्यादा यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा कर सकती है।

    आप अभी बिजली पानी फ्री देने के अलावा महिलाओं को बस यात्रा फ्री में दे रही है। बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराती है। इसके अलावा बुजुर्गों को फ्री स्वास्थ्य सुविधा तथा महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह सम्मान राशि और पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार प्रति माह सम्मान राशि देने की घोषणा कर चुकी है। अब देखना यह है कि इस बार चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्लीवासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं, घना कोहरा छाने की आशंका; ऑरेंज अलर्ट जारी