Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अरविंद केजरीवाल ही लेखक, निर्देशक और निर्माता', AAP प्रमुख पर पानी फेंकने को लेकर BJP का पलटवार

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 02:37 PM (IST)

    बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है कि जब भी दिल्ली में चुनाव आते हैं तो अरविंद केजरीवाल इस तरह का नाटक करते हैं। उन्होंने कहा यह हम नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी कहा है कि जब भी दिल्ली में चुनाव होते हैं अरविंद केजरीवाल ऐसे नाटक करते हैं जहां कोई उन पर हमला करता है उन पर स्याही फेंकता है।

    Hero Image
    ग्रेटर कैलाश इलाके में केजरीवाल पर पानी फेंकने की हुई थी घटना। (फोटो- AAP/एक्स)

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले को नाटक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि आप प्रमुख इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं।  आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के सुरक्षा कर्मचारियों ने शनिवार को एक व्यक्ति को उस समय पकड़ लिया, जब उसने पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर पानी फेंकने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम फर्जी सहानुभूति कार्ड खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "लोगों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बहुत गुस्सा है क्योंकि उन्होंने लोगों को लूटा और 'शीश महल' बनाया। दिल्ली के लोग जानते हैं कि आप शासन के आधार पर वोट नहीं मांग सकती, इसलिए केजरीवाल नकली सहानुभूति कार्ड खेल रहे हैं।" भंडारी ने कहा, ''इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं।''

    कांग्रेस भी मानती है कि यह केजरीवाल का नाटक है: पूनावाला

    बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि बीजेपी ही नहीं कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है कि जब भी दिल्ली में चुनाव आते हैं तो अरविंद केजरीवाल इस तरह का 'नाटक' करते हैं। उन्होंने कहा, "यह हम नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी कहा है कि जब भी दिल्ली में चुनाव होते हैं, अरविंद केजरीवाल ऐसे नाटक करते हैं, जहां कोई उन पर हमला करता है, उन पर स्याही फेंकता है। क्या ये सब दिखावा है या यह लोगों का असली गुस्सा है। आप और अरविंद केजरीवाल को यह स्पष्ट करना चाहिए।"

    केजरीवाल का यह सिर्फ ड्रामा है: रमेश बिधूड़ी

    बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, "केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ, ये सिर्फ ड्रामा है। 4 दिन बाद आपको पता चल जाएगा कि ये उनका ही आदमी था।"  इस बीच, आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व सीएम पर हमले के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। उसे सुधारने के बजाय अमित शाह ने केजरीवाल पर यह हमला करवाया। यह पहली बार नहीं है...कल, एक भाजपा सदस्य ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंक दिया। बीजेपी को समझना चाहिए कि हमले उन्हें और अमित शाह को रोकने हैं, केजरीवाल को नहीं।

    बीजेपी पर हमला कराने का आप लगा रही आरोप

    बता दें, यह घटना तब हुई जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में अपनी पदयात्रा पर थे। अक्टूबर में, AAP ने दावा किया था कि उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर राष्ट्रीय राजधानी में एक रैली के दौरान हमला किया गया था और आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने समर्थकों का उपयोग करके हमले को अंजाम दिया। आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और वरिष्ठ नेताओं ने मतदाता भागीदारी और जमीनी स्तर पर समर्थन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। 

    यह भी पढ़ेंः 'दिल्ली में दहशत में लोग, गैंगस्टर्स के कब्जे में राजधानी', केंद्र सरकार पर भड़के केजरीवाल