Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में दहशत में लोग, गैंगस्टर्स के कब्जे में राजधानी', केंद्र सरकार पर भड़के केजरीवाल

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 12:10 PM (IST)

    दिल्ली में गैंगस्टर्स के कब्जे से लोग दहशत में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। महिलाएं डरी हुई हैं और राजधानी गैंगस्टर्स के कब्जे में है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर आज व्यवसायियों के पास फिरौती की कॉल आ रही हैं।

    Hero Image
    कानून व्यवस्था को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर भड़के केजरीवाल।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डर का माहौल है। दिल्ली की महिलाएं डरी हुई हैं। गैंगस्टर्स के कब्जे में राजधानी आ गई है। यहां की कानून व्यवस्था खराब हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर आज व्यवसायियों के पास फिरौती की कॉल आ रही हैं। अगर वह नहीं सुनता है तो अगले ही दिन उसके घर या दुकान के बाहर फायरिंग हो जाती है वे एक पर्ची भी छोड़ जाते हैं जिसमें धमकी दी जाती है।

    विधायक को गैंगस्टर ने धमकी दी: केजरीवाल

    उन्होंने कहा कि मैं यह सब मुद्दे उठा रहा हूं, तो मेरे ऊपर कल पदयात्रा में परल पदार्थ फेंका गया। कल मेरे एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विधायक भी गैंगस्टर से परेशान हैं। उनके पास भी गैंगस्टर की कॉल आ रही थीं उन्हें धमकी दी जा रही थी। 2023 में उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी, उसके बेटे को मारने की धमकी दी गई। 30 से 40 बार विधायक को गैंगस्टर कपिल सांगवान की ओर से धमकी दी गई।

    शिकायत देनेवाले को ही किया जा रहा है गिरफ्तार: केजरीवाल

    उन्होंने कहा कि विधायक के परिवार के बारे में उन्हें जानकारी देकर विधायक को धमकी दी गई। मगर पुलिस ने विधायक नरेश बाल्यान को ही 2023 के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। कल हमारे विधायक को गिरफ्तार कराकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संदेश दिया है कि अगर आप के पास गैंगस्टर की कोई कॉल आती है और पुलिस में शिकायत देते हैं तो आप को ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    हिम्मत है तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करके दिखाओ: केजरीवाल

    केजरीवाल ने कहा कि मेरी अमित शाह जी को चुनौती है कि अगर हिम्मत है तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करके दिखाओ। हमारे विधायक को गिरफ्तार करके क्या होगा, हमारे ऊपर परल पदार्थ फेंकवा कर क्या होगा। हम बार-बार आवाज उठा रहे हैं कि अपराध रोको और हम इसे उठाते रहेंगे। आज दिल्ली के लोग डरे हुए हैं, कारोबारी डरे हुए हैं कि कब उनके पास फिरौती की कॉल आ जाएगी।

    आज मैं तिलक नगर जा रहा हूं: केजरीवाल

    उन्होंने कहा कि आज मैं तिलक नगर जा रहा हूं वहां दो कारोबारियों की दुकानों के बाहर फायरिंग कर धमकी दी गई थी। मैंने सोचा था कि यह सब मुद्दे मैं उठाऊंगा तो अमित शाह जी अपराध रोकेंगे, गैगस्टर पर कार्रवाई करें, मगर वे हमारे ही पीछे पड़ गए हैं। दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 8 दिसंबर से दिल्ली में शुरू होगी BJP की परिवर्तन यात्रा, PM मोदी के भी शामिल होने की संभावना