Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Chunav 2025: 'बीजेपी के पास न तो CM और न ही विजन, अभी काम बहुत बाकी है', केजरीवाल ने हॉट सीट से किया नामांकन

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 01:45 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया। केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ नामांकन करने पहुंचे। इससे पहले मंगलवार को सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से नामांकन किया था। आम आदमी पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है।

    Hero Image
    Delhi Chunav 2025: केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ नामांकन करने पहुंचे हैं। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) के लिए नई दिल्ली सीट से आज बुधवार को नामांकन कर दिया है।

    नामांकन दाखिल करने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के लिए वोट करें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है।" दूसरी तरफ एक ऐसी पार्टी है जो गाली देती है... इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क इन चीजों के लिए वोट करें, अभी भी बहुत काम बाकी है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि अभी यह काम किया जाना है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे। (बीजेपी) के पास न तो कोई सीएम है, न ही विजन, न ही नैरेटिव।

    केजरीवाल ने कहा पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी।

    बता दें कि केजरीवाल नामांकन करने के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं। इससे पहले मंगलवार को सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से नामांकन किया था। आम आदमी पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: 'इतने बटन दबाना... जब्त हो जाए केजरीवाल की जमानत ', BJP नेता प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन