Delhi Election 2025: 'इतने बटन दबाना... जब्त हो जाए केजरीवाल की जमानत ', BJP नेता प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन
Delhi Elections 2025 के लिए बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भरा है। बीजेपी नेता ने अपने स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भरा है। बीजेपी नेता ने अपने से नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो कर ताकत का प्रदर्शन किया।
उनके साथ पर्चा भरने के लिए पहुंचे कार्यकर्ता प्रवेश वर्मा के नाम की टोपी, जैकेट और पैंट पहने नजर आए। इस दौरान जाम नगर हाउस में प्रवेश वर्मा ने नामांकन के बाद लोगों को संबोधित किया।
.jpg)
केजरीवाल ने नहीं पूरा किया कोई वादा
नामांकन के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में तीन बार जीतने के बाद भी कोई भी वादा पूरा नहीं किया है ना तो एनडीएमसी मीटिंग में कोई मुद्दा उठाया है और ना ही कर्मचारियों की नौकरी के लिए कोई आवाज उठाई है।"
इस दौरान प्रवेश शर्मा ने मतदाताओं से अपील की है कि इस बार चुनाव इतने बटन दबाना कि केजरीवाल की जमानत जब्त हो जाए। प्रवेश वर्मा के अलावा भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा सीट से और करोल बाग (एससी) सीट से दुष्यंत कुमार गौतम ने नामांकन दाखिल किया।
.jpeg)
जाम नगर हाउस में नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा नामांकन भरकर बाहर लोगों को संबोधित करते हुए व अन्य। फोटो- ध्रुव कुमार
केजरीवाल और संदीप दीक्षित से होगा प्रवेश वर्मा का मुकाबला
5 फरवरी को होने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का मुकाबला पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा। वर्मा ने सबसे पहले चांदनी चौक के ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस दौरान वर्मा ने कहा, "मैं नामांकन दाखिल करने से पहले आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए काम कर पाऊंगा। अरविंद केजरीवाल हारने जा रहे हैं और भाजपा 8 फरवरी को अपनी सरकार बनाने जा रही है और इसी वजह से वह अपना संयम खो बैठे हैं।"
“आज मंदिर मार्ग पर वाल्मीकि मंदिर में पूजा कर महर्षि वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया और NDMC के सफाईकर्मियों को दिल से सम्मानित किया, जो अपनी अथक मेहनत से दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं। उन्हें अपने हाथों से जुते पहनाकर आशीर्वाद लिया। नई दिल्ली से नामांकन के इस महत्वपूर्ण मौके… pic.twitter.com/7tKPrB8Y9U
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 15, 2025
दिल्ली में पांच फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को एक चरण में मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। इसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 59 सीटों पर ही पत्याशी उतारे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।