'प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड हो, चुनाव अधिकारी को सस्पेंड किया जाए', चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिले केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत की है। उन्होंने मतदाताओं को जोड़ने हटाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है। केजरीवाल ने मांग की कि नौकरियों का झांसा देकर प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं इसलिए उनके घर पर तुरंत रेड मारी जाए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर बीजेपी नेता की शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं को जोड़ने हटाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है। केजरीवाल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मिलने पहुंचे और उन्हें इन मांगों की चिट्ठी सौंपी।
केजरीवाल ने मांग की कि नौकरियों का झांसा देकर बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं। इसलिए उनके घर पर तुरंत रेड मारी जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुलेआम 1100-1100 रुपये बांटकर प्रवेश वर्मा ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाए और चुनाव लड़ने से रोका जाए। इसके साथ ही केजरीवाल ने डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की मांग की।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कार्रवाई का दिया भरोसा: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEO) पर कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि प्रवेश वर्मा खुले आम लोगों को जॉब कार्ड बांट रहे हैं, जो चुनाव आचार संहिता के दौरान भ्रष्ट आचरण माना जाता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी इस बात को माना और इसके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिला चुनाव अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत जिला चुनाव अधिकारी को बुधवार को किया था, लेकिन इस पर को कार्रवाई नहीं हुई। उनकी हिम्मत नहीं हो रही है। इस कारण हमने चुनाव से आयोग इन चुनाव अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी सरेआम नियमों का उल्लंघन होते देख रहे हैं।
33 दिनों में पूरी होगी दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया
बता दें, दिल्ली चुनाव आयोग ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान किया। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सिर्फ एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। मतों की गणना 8 फरवरी को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसका एलान किया था। तारीखों की घोषणा से लेकर मतों की गणना तक कुल 33 दिन में यह प्रक्रिया पूरी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।