Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र से केजरीवाल की बड़ी मांग... बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर क्या बोले?

    Delhi News दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास के साथ एकजुटता जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस मामले में हस्तक्षेप करके संत चिन्मय दास को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए। आगे विस्तार से पढ़िए संत चिन्मय दास को लेकर पूरा अपडेट।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 27 Nov 2024 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    केजरीवाल ने संत चिन्मय कृष्ण दास को जल्द से जल्द मुक्त कराने की मांग की। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर एक पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि केंद्र सरकार से अपील करता हूं। इस मामले में हस्तक्षेप करके संत चिन्मय दास को जल्द से जल्द मुक्त कराएं।

    केजरीवाल ने एक्स पर एक और पोस्ट डाली

    पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। गली-मोहल्लों में गोलियां चल रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, सरे आम हत्याएं हो रही हैं। केजरीवाल ने कहा अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है।

    नांगलोई में दो परिवारों से मिलने जाएंगे केजरीवाल

    उन्होंने लिखा कि आज शाम को नांगलोई में ऐसे दो परिवारों से मिलने जा रहा हूं। एक परिवार की दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियां चली थीं। दूसरे परिवार से फोन पर करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई और ये सब पूरी दिल्ली में हो रहा है।

    अरविंद केजरीवाल ने लिखा दिल्ली में रोज अखबारों में खबरें छप रही हैं। क्या किसी ने ये सोचा था कि दिल्ली एक दिन देश का extortion Capital बन जाएगा?

    दहशत में है दिल्ली के लोग

    केजरीवाल ने लिखा कि ये सब अमित शाह के घर के कुछ किलोमीटर दूर ही हो रहा है। दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं और ये लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।

    भारत ने भी जताई नाराजगी

    वहीं, बांग्लादेश में संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर भारत ने भी नाराजगी जताई है। भारत ने उनकी गिरफ्तारी पर गहरी चिंता जताई है। 

    यह भी पढ़ें- 'भाजपा से होगा अगला मुख्यमंत्री', एकनाथ शिंदे ने कहा- 'मुझे पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर'

    सामने आया भारत के विदेश मंत्रालय का बयान

    भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। जारी बयान में चिन्मय दास की गिरफ्तारी और जमानत न दिए जाने पर गहरी चिंता जताई है। साथ ही बांग्लादेश से सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

    यह भी पढ़ें- 'दहशत में पूरी दिल्ली...', केजरीवाल का अमित शाह पर बड़ा हमला; कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

    वहीं, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं के अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें पेश करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं।'' बता दें कि चिन्मय दास बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं।