Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, पत्नी सुनीता के साथ किया यज्ञ और हवन

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 02:52 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिंदू नव वर्ष की शुर ...और पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिंदू नव वर्ष की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करने आया हूं। आज मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में यज्ञ किया और भगवान रामचंद्र जी से देश के सभी लोगों के भले और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने इससे पहले दीवाली पर भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्हें दीवाली पूजन करने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था- परिवार के साथ घर पर दिवाली पूजन किया। मां लक्ष्मी से सभी के सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। आपके घर में भी मां लक्ष्मी का वास हो। दीपों का ये पर्व सबके लिए मंगलमय हो।

    पहले भी कई बार हनुमान मंदिर जाते रहे हैं केजरीवाल 

    अरविंद केजरीवाल खुद को हनुमान का भक्त बताते हैं। वे सितंबर में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद भी कनॉट प्लेस मंदिर गए हैं। इससे पहले भी वह विभिन्न मौकों पर इस मंदिर में जाते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'खेला' करने में जुटी AAP, इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी