Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने वोटिंग से 4 दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं से कर दी बड़ी अपील, कहा- आप BJP में रहो मगर...

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:57 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक अनोखी अपील की है। उन्होंने भाजपा के समर्थकों से कहा है कि वे भाजपा में रहें लेकिन वोट उन्हें दें। केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा समर्थकों ने आप को वोट नहीं दिया तो दिल्ली में उन्हें प्रति माह प्रति परिवार मिल रही 25000 रुपये की सुविधा बंद हो जाएगी।

    Hero Image
    केजरीवाल ने कहा कि नहीं तो बंद हो जाएंगी 25 हजार लाभ वाली सुविधाएं। वीडियो ग्रैब

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के अंतिम चरण में सभी दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं।

    इसी रणनीति के तहत आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेसवार्ता कर भाजपा के समर्थकों से भी आप को समर्थन करने की अपील कर दी।

    उन्होंने भाजपा समर्थकों से कहा कि आप भाजपा में रहिए मगर वोट हमें दीजिए, नहीं तो दिल्ली में आप को प्रति माह प्रति परिवार मिल रही 25000 की सुविधा बंद हो जाएगी।

    केजरीवाल साल 2015 में भी कर चुके ऐसे अपील

    यहां बता दें कि आप संयाेजक केजरीवाल पूर्व के चुनाव में भी भाजपा कार्यकर्ताओं से इस तरह की अपील करते रहे हैं। उनका मकसद रहा है कि आप समर्थकों, सामान्य लोगों के साथ-साथ भाजपा के लोगों को भी यह एहसास दिला पाएं कि दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ियों से उन्हें भी लाभ मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि चुनाव के समय अगर कुछ फीसद भाजपा समर्थक भी आम आदमी पार्टी को वोट देते हैं तो इसका निश्चित तौर पर उनकी पार्टी को लाभ मिल सकता है। केजरीवाल ने इस तरह की अपील 2015 के चुनाव में भी की थी। हालांकि उस समय आप सरकार जनता को मुफ्त वाली बहुत सी सुविधाएं जनता को नहीं दे रही थी।

    यह भी पढ़ें: अगले पांच साल में दिल्ली को मिलने लगेगी साफ हवा? मोदी सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा एलान

    उस समय केजरीवाल ने नहीं कही थी 25000 लाभ वाली बात

    अगर हम 2020 की बात करें तो उस चुनाव में केजरीवाल ने अलग से प्रेसवार्ता कर इसी तरीके की अपील की थी और भाजपा के लोगों से भी यही बात कही थी कि वे लोग उन्हें ही समर्थन दें।

    जिससे जो फ्री की सुविधाएं दी जा रही हैं उनका लाभ उनके परिवार को भी मिल सके। मगर उस समय 25000 लाभ वाली बात केजरीवाल ने नहीं कही थी। इस बार उन्होंने अपनी सुविधाओं का आकलन कर यह बात कही है।

    पहली बार बढ़े 700 से ज्यादा मतदान केंद्र

    विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या का संतुलन साधने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने 733 अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ा दिए हैं। वैसे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, हर चुनाव में स्थायी मतदान केंद्रों के अलावा कुछ अतिरिक्त मतदान केंद्र शुरू किए जाते हैं। लेकिन इस बार पहली बार 700 से अधिक अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ाने पढ़े।

    वहीं अब चार दिन बाद पांच फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है। इस बीच सीईओ कार्यालय का दावा है कि 70 प्रतिशत मतदाताओं के घर वोटर पर्ची पहुंचा दी गई है। दिल्ली में एक करोड़ 56 हजार 14 हजार मतदाता हैं। जिसमें से 83 लाख 76 हजार 173 पुरुष, 72 लाख 36 हजार 560 महिलाएं व 1267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

    यह भी पढे़ं: Delhi Election: दिल्ली चुनाव में मतदान की तैयारियां पूरी, 194 करोड़ रुपये की मुफ्त की वस्तुएं जब्त