Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chandigarh Mayor Election: 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े बेईमानी...', सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 02:13 PM (IST)

    चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Elections) में भाजपा के प्रत्याशी मनोज ने जीत दर्ज की है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने मंगलवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने बगैर नाम लिए मेयर चुनाव में बीजेपी पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े बेईमानी...', सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी मनोज ने मंगलवार को जीत दर्ज की है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने बगैर नाम लिए मेयर चुनाव में बीजेपी पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।

    BJP के मनोज को मिले 16 वोट

    उल्लेखनीय है कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव कराया गया है।

    इसमें भाजपा प्रत्याशी के मनोज को 16 वोट और आम आदमी पार्टी के कुलदीप 12 वोट मिले। इसके अलावा बाकि वोट रद्द कर दिए गए।

    बता दें कि इस सीट पर बहुमत होने के बावजूद आप-कांग्रेस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले चंडीगढ़ का मेयर चुनाव 18 जनवरी को होना था, लेकिन तब पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने की वजह से टल गया था। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी।

    Also Read-

    AAP का घमंड हुआ चकनाचूर- बीजेपी

    वहीं, दिल्ली भाजपा ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) में पोस्ट कर लिखा, "घमंडिया गठबंधन का घमंड हुआ चकनाचूर, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की हुई जीत।"