Delhi Library: द्वारका में DDA की पहली लाइब्रेरी, 24 घंटे खुला रहेगा; जाने और क्या मिलेंगी सुविधाएं
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने द्वारका में आरंभ पुस्तकालय का उद्घाटन किया। यह छात्रों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। यह पुस्तकालय 24 घंटे खुला रहेगा और इसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उपराज्यपाल ने छात्रों को सुरक्षित वातावरण देने का वादा किया और कहा कि जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे पुस्तकालय खोले जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उपनगरी द्वारका व आस-पास क्षेत्रों के छात्रों के बीच पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सेक्टर 16-बी, द्वारका में आरंभ पुस्तकालय का उद्घाटन किया। आरंभ श्रृंखला के तहत दिल्ली में अपनी तरह का यह तीसरा पुस्तकालय है। इसके पूर्व इस तरह का पुस्तकालय ओल्ड राजेंद्र नगर व अधचीनी में खोला जा चुका है।
उपराज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि यह उद्घाटन दिल्ली के छात्रों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, और उन्हें उनके भविष्य को आकार देने के लिए उत्कृष्ट, सुरक्षित और किफायती सुविधाएं प्रदान करता है। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में एक समावेशी अध्ययन वातावरण और सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा तैयार करना है।
उपराज्यपाल ने कहा कि 27 जुलाई को ओल्ड राजेद्र नगर में पुस्तकालय में सिविल सर्विसेज की तैयारी के तहत पढ़ाई के दौरान तीन छात्रों ने बेसमेंट रीडिंग रूम में अपनी जान गंवा दी थी। जो बच्चे करियर बनाने आए थे, उन्होंने जान गंवा दी थी। प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था। तब मैंने छात्रों से वादा किया था कि दिल्ली में उन्हेें पढ़ाई के लिए एक सुरक्षित वातावरण देना है।
छात्रों से किए गए वादे के तहत ही इस तरह का पुस्तकालय विकसित किया जा रहा है। आने वाले 15 दिनों में दो और पुस्तकालय विकासपुरी व रोहिणी में उदघाटन की तैयारी है। पुस्तकालय के लिए हमलाेग डीडीए के उन सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कम या बहुत कम होता है। आने वाले दो वर्षों में ऐसे कम से कम 10 और पुस्तकालय खोले जाने की हमारी योजना है।
24 घंटे खुला रहेगा पुस्तकालय
यह पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें 8 घंटे की तीन शिफ्टों में लगभग 200 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है। प्रति शिफ्ट मासिक शुल्क 1,000 रुपये है। सुविधाओं की बात करें तो यहां प्रत्येक डेस्क पर पावर साकेट वाली मॉड्यूलर स्टडी टेबल, हाई स्पीड वाइफाइ, सीसीटीवी निगरानी, रिसोर्स डिस्प्ले यूनिट और समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के लिए रैक प्रदान करता है।
वातानुकूलित, अच्छी रोशनी वाले इस पुस्ताकलय में अलग से शौचालय, एक सुलभ शौचालय और बाहर आउटडोर सीटिंग की व्यवस्था है। इस पुस्तकालय में हाल ही में शुरू किया गया कैफ़े वरदान, एक ओपन-एयर जिम और एक रनिंग ट्रैक भी है, जो अध्ययन और स्वास्थ्य के लिए एक संतुलित वातावरण प्रदान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।