Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा, AQI बेहद खराब; IGI एयरपोर्ट पर सबसे कम विजिबिलिटी

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:31 AM (IST)

    Delhi NCR AQI दिल्ली की स्थिति और खराब होती जा रही है। सोमवार को राजधानी में सुबह घना कोहरा छाया। वहीं कई इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब स्थिति में दर्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज यानी सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान एक्यूआई (AQI) बेहद खराब स्थिति में रहा। उधर, आईजीआई एयरपोर्ट पर सबसे कम विजिबिलिटी दर्ज की गई। आइए आपको बताते हैं कि कहां कितना एक्यूआई दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जिससे इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई हुई है।

    आज कहां कितना AQI

    आनंद विहार में सुबह आठ बजे एक्यूआई 382 दर्ज किया गया है। अशोक विहार में 380 रहा, जबकि बवाना में 401 दर्ज किया गया है। उधर, आईजीआई एयरपोर्ट पर 337 दर्ज किया गया। वहीं, जहांगीरपुरी में और खराब स्थिति देखने को मिली। यहां पर एक्यूआई 411 दर्ज किया गया है। एनएसआईटी द्वारिका में 381 दर्ज किया गया है। पंजाबी बाग में 389 AQI दर्ज किया गया है।

    आनंद विहार 382
    अशोक विहार 380
    बवाना 401
    आईजीआई एयरपोर्ट 337
    जहांगीरपुरी 411
    एनएसआईटी द्वारिक 381
    पंजाबी बाग 389

    ‘बहुत खराब’ हवा में अब स्माग की परत छाई

    हवा की रफ्तार में थोड़ा सुधार होने पर रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ कुछ सुधरा। सात दिन बाद एक्यूआइ 350 से नीचे आया। इसके बावजूद वायु गुणवत्ता लगातार 12वें दिन भी ‘बहुत खराब’ बनी रही।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 334 रिकार्ड किया गया। इस स्तर की हवा को बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी शनिवार को यह 352 रहा था। हवा की रफ्तार बढ़ने और गर्म मौसम को इसका कारण माना जा रहा है। दीवाली के एक दिन पहले से ही दिल्ली का एक्यूआइ बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। आसमान में स्माग की परत छाई है।

    दिल्ली की हवा बहुत खराब

    मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। लेकिन एनसीआर की हवा में रविवार की शाम पीएम 10 का स्तर 231 और पीएम 2.5 का स्तर 131 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंचा गया। यानी हल्के सुधार के बावजूद हवा में सवा दो गुने से ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। दिल्ली में भले ही प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन लोगों को कुल मिलाकर ‘बहुत खराब’ हवा से राहत मिलने के आसार अभी नहीं है।

    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वायु प्रदूषण को लेकर लगातार आप की सरकार और अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर भाजपा पर निशाना साधा है।

    वहीं, रविवार को सिसोदिया ने कहा कि आप की दिल्ली और पंजाब की सरकारें प्रदूषण कम करने पर पूरी गंभीरता से काम कर रही हैं, जबकि केंद्र में बैठी भाजपा केवल अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कर रही है।

    सिसोदिया क्या बोले...

    उन्होंने आरोप लगाया कि गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड पर प्रदूषण से बुरा हाल है, फिर भी भाजपा की सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है? हमने दिल्ली में 50 प्रतिशत प्रदूषण कम किया है, तो भाजपा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 100 प्रतिशत प्रदूषण कम करके हमसे सवाल पूछे।

    फिलहाल भले ही मौसम में गर्माहट बनी हुई हो, लेकिन तीन चार दिन में हल्की ठंड का अहसास हो सकता है। स्काईमेट वेदर के अनुसार एक दो दिन के बाद पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पहाड़ों पर ऊपर की ओर हल्की वर्षा तथा बर्फबारी होने के आसार हैं। ऐसा होने के एक दो दिन बाद इसका प्रभाव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी देखने को मिल सकता है। तापमान में आंशिक गिरावट होगी तो हवा में भी ठंडक महसूस होने की उम्मीद है।

    दवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज किया गया

    दिल्ली में रविवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज हुआ। हल्के कोहरे और स्माग के कारण दिल्ली में दृश्यता का स्तर भी प्रभावित रहा। हालांकि आइजीआइ एयरपोर्ट पर यह एक हजार मीटर से ऊपर ही रहा वहीं सफदरजंग पर रात डेढ़ से दो बजे के दौरान 700 मीटर तक दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में अब आने वाली है ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर जानें IMD का पूर्वानुमान

    सिसोदिया ने कहा, कौशांबी बस स्टैंड पर प्रदूषण से बुरा हाल है, फिर भी भाजपा की सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है?

    यह भी पढ़ें- किराये के बोझ से ढीली हो रही DU के छात्रों की जेब, न मेट्रो के रियायती पास मिले; न ही यू बस की सुविधा मिली