Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए 28 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, पर स्कूलों ने अपलोड नहीं किए दाखिला मानदंड

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 04:46 PM (IST)

    Delhi Nursery Admissions 2025 जो भी माता-पिता दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को नर्सरी में दाखिला करवाना चाहते हैं उनके लिए ये बहुत ही जरूरी खबर है। एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक सभी स्कूलों ने दाखिला मानदंड अपलोड नहीं किया है। अभी सिर्फ 1622 स्कूलों ने ही इसे अपलोड किया।

    Hero Image
    119 स्कूलों ने अभी भी अपलोड नहीं किए दाखिला मानदंड। फाइल फोटो

    रीतिका मिश्रा, नई दिल्ली। नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो रही है। आवेदन प्रक्रिया के शुरु होने से पहले 1741 स्कूलों को 25 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर नर्सरी दाखिले से जुड़े दाखिला मानदंड अपलोड करने थे। लेकिन 26 नवंबर की देर शाम तक भी 119 स्कूलों ने भी दाखिला मानदंड अपलोड नहीं किए हैं। अभी तक कुल 1622 स्कूलों ने ही दाखिला मानदंड अपलोड किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली के 134 स्कूलों ने, पश्चिमी (ब) जिले के 219 स्कूलों ने, दक्षिण पश्चिमी (ब) से 118 स्कूल, सेंट्रल दिल्ली से 25 स्कूल, नई दिल्ली जिले में 14 स्कूलों ने दाखिला मानदंड अपलोड किए हैं। दाखिला मानदंडों में हर बार की तरह इस बार भी स्कूल से घर की दूरी जितनी कम होगी उतनी अधिक दाखिले की संभावना होगी। स्कूलों ने एक से तीन किलोमीटर तक की दूरी को 50 से 80 अंक तक तय किए हैं।

    पीतमपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल ने 50 अंक, द्वारका स्थित बाल भारती स्कूल ने पांच किलोमीटर तक की दूरी के 50 अंक, द्वारका स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल ने आठ किलोमीटर तक की दूरी के 70 अंक तय किए हैं।

    बालिकाओं को अलग से भी मिलेंगे अंक

    स्कूलों ने दाखिला मानदंड में बालिकाओं को प्राथमिकता दी है। दाखिला मानदंड अपलोड कर चुके 1622 स्कूलों में से 1000 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने बालिकाओं के लिए भी अलग से मानदंड तय किए हैं। इसमें किसी ने 10 को किसी ने पांच अंक निर्धारित किए हैं। वही, कुछ स्कूलों ने केवल एक बच्चे के भी अंक निर्धारित किए हैं। इसमें भी पांच से 10 अंक तक तय किए हैं।

    दाखिला मानदंड में स्कूल कर रहे उल्लंघन

    नर्सरी दाखिले को लेकर 50 ऐसे मानदंड हैं जो शिक्षा निदेशालय ने प्रतिबंधित किए हैं। फिर भी स्कूलों ने इन प्रतिबंधित मानंदड को दाखिले का आधार बनाया है। जिन स्कूलों ने दाखिला मानदंड अपलोड किए हैं, उनमें से लगभग 23 ऐसे स्कूल हैं जो स्कूल के परिवहन की सुविधा लेने पर अलग से अंक दे रहे हैं।

    नर्सरी दाखिला के विशेषज्ञों के मुताबिक वाहन के अंक जोड़ना दाखिला के नियमों का उल्लंघन है और ये मानदंड प्रतिबंधित भी है। वहीं, लगभग 70 ऐसे स्कूल हैं जो स्थानांतरण के लिए अंक दे रहे हैं। इसमें कोई 10 तो कोई पांच अंक दे रहा है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनने से कालिंदी कुंज चौक पर दिनभर लगता है भीषण जाम, NCR के लोग परेशान