Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 1200 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड मामले में एक और छापा, राइस कंपनी के प्रमोटर के ठिकाने पर अब ED ने मारी रेड

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 04 May 2023 11:42 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली की एक राइस कंपनी और उसके प्रमोटर पर छापा मारा है जिसने ब्रिटेन में एक राजनीतिक पार्टी को करीब ढाई करोड़ रुपये दिए हैं। अमीरा प्योर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी के बाद मामला ईडी ने एक्शन लिया।

    Hero Image
    ईडी ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली की एक चावल कंपनी और उसके प्रमोटर पर छापा मारा है

    नई दिल्ली, पीटीआई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली की एक चावल कंपनी और उसके प्रमोटर पर छापा मारा है, जिसने ब्रिटेन में एक राजनीतिक पार्टी को करीब ढाई करोड़ रुपये दान किए हैं।

    दिल्ली और गुरुग्राम में अमीरा प्योर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटर करण चाना के 21 ठिकानों पर 2 मई को छापा मारा गया था।

    बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की 2020 की एफआईआर से सामने आया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के कंसोर्टियम को 1,201.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    ईडी ने कहा कि आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ और अन्य संबंधित और गैर-संबंधित संस्थाओं के साथ मिलकर बैंकों के कंसोर्टियम द्वारा मंजूर किए गए लोन की रकम को अवैध तरीके से विभिन्न शेल कंपनियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया है।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें