Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलीला मैदान में पशुप्रेमियों का हंगामा, SC के कुत्तों पर आदेश का विरोध, लगाए नारे- 'आवारा नहीं हमारा है'

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    दिल्ली के रामलीला मैदान में पशुप्रेमियों ने आवारा कुत्तों को आश्रयस्थलों में रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आवारा नहीं हमारा है जैसे नारे लगाए और कोर्ट के फैसले को पारिस्थितिकी तंत्र पर हमला बताया। पशुप्रेमी इस निर्णय से आक्रोशित दिखे और उन्होंने दिल्ली पुलिस की मंजूरी के साथ प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    रामलीला मैदान के बाहर रविवार को पशुप्रेमियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रामलीला मैदान के बाहर रविवार को पशुप्रेमियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस बीच वे "आवारा नहीं हमारा है" जैसे नारे लगाते रहे। वे सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को एकत्र कर आश्रयस्थलों में रखने वाले आदेश का पुरजोर विरोध करने के लिए यहां एकजुट हुए थे। इस बीच वे बड़े ही आक्रोशित दिखे। उन्होंने कोर्ट के इस निर्णय को पारिस्थितिकी तंत्र पर हमला कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों संबंधी आदेश को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कोई इसे दिल्ली में आवारा कुत्तों के हमलों में होने वाले शिकार लोगों की सुरक्षा के लिए सही कह रहे हैं तो पशुप्रेमी इसका विरोध कर रहे हैं।

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के बाद से दिल्ली की सड़कों पर पशु प्रेमियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शनों के चलते इन पर मुकदमा दर्ज भी हो रहा है। हालांकि, रविवार को हो रहे इस प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस की मंजूरी है।

    रामलीला मैदान के बाहर जब पर्याप्त संख्या में पशुप्रेमी एकत्र हो गए तो उन्होंने मार्च निकाला, जो कमला मार्केट होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना हुई। इस बीच ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। राह चलते राहगीरों को उमस का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- पशु प्रेमियों की मानें या आंकड़ों की... यूं ही नहीं SC ने आवारा कुत्तों का उठाया मुद्दा; रेबीज से मौत में भारत दुनिया में नंबर 1