पशु प्रेमियों की मानें या आंकड़ों की... यूं ही नहीं SC ने आवारा कुत्तों का उठाया मुद्दा; रेबीज से मौत में भारत दुनिया में नंबर 1
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने का आदेश दिया था। साल 2021 में रेबीज से सबसे ज़्यादा मौतें भारत में हुईं। भारत में 4023 लोगों ने रेबीज के कारण जान गंवाई। कोर्ट के इस कदम से देश में आवारा कुत्तों को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में देश की सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक पर चिंता जाहिर की थी। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लिया था।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने की मांग पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इन सब के बीच आइए आपको बताते हैं कि भारत के अलावा और कौन से देश हैं, जो आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं।
किस देश में सबसे अधिक रेबीज के कारण जा रही जान?
बता दें कि साल 2024 में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें, जिसमें पता चला कि किस देश के कितने लोग प्रतिवर्ष रेबीज के शिकार हो रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं।
IHME की द्वारा पिछले साल जारी इन आंकड़ों में बताया गया कि साल 2021 में रेबीज से सबसे अधिक मौतें भारत में हुईं। रेबीज के कारण 4023 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद इथियोपिया का नंबर आता है, जहां पर 1043 लोगों की रेबीज संक्रमण के कारण जान गई।
वहीं, तीसरे नंबर पर नाइजीरिया है जहां पर 909 लोगों की जान गई है। इसके बाद पाकिस्तान 614, चीन 604, नेपाल 479 और फिलीपिंस 250 के आंकड़ों के साथ क्रमशः चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर है।
भारत में आवारा कुत्तों पर लगाम की तैयारी
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले पर स्वतः संज्ञान लेते सुनवाई की। दो जजों की पीठ ने इस मामले पर फैसला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाए जाए। 8 हफ्ते के भीतर सभी आवारा कुत्तों को सड़कों, गलियों और मोहल्लों से हटा लिया जाए।
हालांकि, पशु प्रेमियों की कई याचिकाओं के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने इस मामले पर फिर से सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद से ही देश में आवारा कुत्तों को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।