Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाॅट प्लेस की सड़कों पर फिर उतरे डॉग लवर्स... भगवान के चित्रों के साथ निकाला विरोध मार्च; देखें तस्वीरें

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    कनॉट प्लेस में कृष्ण जन्माष्टमी पर पशु प्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के आदेश के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने भगवान कृष्ण और शंकर के चित्रों के साथ कुत्तों की तस्वीरें दिखाकर आजादी और सम्मान की मांग की। उनका कहना था कि कुत्तों को शेल्टर होम में बंद करना क्रूरता है उनकी सुरक्षा और देखभाल जरूरी है।

    Hero Image
    स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर होम भेजने के विरोध में मार्च निकालते पशु प्रेमी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सैकड़ों पशु प्रेमी जुटे और विरोध मार्च निकाला। यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ था, जिसमें आवारा कुत्तों को सड़कों से उठाकर शेल्टर होम्स में रखने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध मार्च में पशु प्रेमियों ने भगवान कृष्ण और भगवान शंकर के साथ कुत्तों की तस्वीरें भी हाथों में लेकर अपनी बात सामने रखी।

    उनका कहना था कि आवारा कुत्तों के साथ ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि ये  भी जीव हैं, जिन्हें आजादी और सम्मान मिलना चाहिए।

    प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आवारा कुत्तों की सुरक्षा और देखभाल की जरूरत है, उन्हें जबरन शेल्टर होम्स में बंद करना जानवरों के प्रति क्रूरता है।

    विरोध में, कई पशु प्रेमी परंपरागत धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर, कृष्ण व भगवान शंकर के चित्रों के माध्यम से यह जताने की कोशिश कर रहे थे कि जानवर भी इस दुनिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी रक्षा की जानी चाहिए।

    इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर कड़ी निगरानी रखी और इसे शांतिपूर्ण बनाए रखा। प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी आवाज बुलंद की, ताकि सरकार और न्यायव्यवस्था उनके मुद्दे को समझे।

    सुप्रीम कोर्ट का आदेश आवारा कुत्तों से जुड़ी बढ़ती समस्याओं, जैसे डॉग बाइट के मामलों को देखते हुए आया है। लेकिन पशु प्रेमियों का मानना है कि संवेदनशील उपाय किए जाने चाहिए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के कई कर्मी सस्पेंड हुए, इस्कॉन मंदिर में अव्यवस्था पाए जाने के बाद हुआ एक्शन