Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Udyan Reopen: फिर से खोला गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, घूमने जाने से पहले जान लें हर जरूरी डिटेल

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 01:33 PM (IST)

    Amrit Udyan Reopen अमृत उद्यान में जाने का समय सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। शाम को 5 बजे के बाद उद्यान बंद कर दिया जाएगा और अंतिम एंट्री की अनुमति 4 बजे तक दी जाएगी इसलिए यदि आप इस खूबसूरत जगह का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको समय से पहले टिकट बुक करना होगा।

    Hero Image
    Amrit Udyan Reopen: फिर से खोला गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Amrit Udyan Reopens : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान गर्मियों में पहली बार आम जनता के लिए खोला गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की खूबसूरती को लोग साल में दो बार देख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब तक खुला रहेगा अमृत उद्यान?

    15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान में गर्मियों में वार्षिक फूलों के खिलने का प्रदर्शन करने के लिए जनता के लिए 16 अगस्त से खुल गया है। अमृत उद्यान 16 अगस्त से 17 सितंबर तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। 

    कहां मिलेगा टिकट?

    इस बार दर्शकों को विभिन्न प्रकार के फूलों का दीदार हो रहा है। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। साथ ही राष्ट्रपति भवन में लगी मशीन से भी टिकट ले सकते हैं।

    गर्मियों में पहली बार जनता के लिए खोला गया अमृत उद्यान

    राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जिसे जनवरी तक मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। लोगों को गर्मियों में खिलने वाले फूलों का दीदार कराने के लिए उद्यान को सीजन में पहली बार बुधवार को जनता के लिए खोला गया। इससे पहले तक उद्यान आम तौर पर फरवरी और मार्च के बीच सालाना एक बार जनता के लिए खोला जाता था।

    कहां से मिलेगी एंट्री?

    राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में बताया कि यहां आने वाले लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट (https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/) पर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

    एंट्री नॉर्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से मिलेगी और बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। अमृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है। यहां आने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

    क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?

    1. गार्डन की यात्रा के दौरान मोबाइल फोन की अनुमति है।

    2. आगंतुकों को पर्स, पर्स, हैंड-बैग, बच्चे और छाते, पानी और दूध की बोतलें ले जाने की अनुमति है।

    3. खाने-पीने का सामान/पान/गुटका/सिगरेट/बैकपैक/कैमरा/वीडियो कैमरा गार्डन के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

    4. हथियार और गोला-बारूद ले जाना सख्त वर्जित है।

    5. एंट्री गेट 35 पर प्रदर्शित सुरक्षा से संबंधित दिशानिर्देश सभी पर्यटकों पर लागू होते हैं।

    ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?

    • आधिकारिक वेबसाइट- ragtrapatisachivalaya.gov.in पर जाएं।
    • आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज दिखाई देगा और आपको अमृत उद्यान विजिट का चयन करना होगा।
    • इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे नाम, यात्रा की तारीख और अन्य जानकारी भरें।
    • अपना फोटो सबमिट करें और रजिस्टर विकल्प पर टैप करें।
    • रजिस्ट्रेन की प्रक्रिया निःशुल्क है इसलिए अगले चरण पर जाएं।
    • इसके बाद साइट से अपना टिकट डाउनलोड करें।

    गौरतलब है कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के तौर पर मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था। सर्दी के सीजन में  29 जनवरी से 31 मार्च तक उद्यान खोले जाने पर दस लाख से ज्यादा लोग यहां की खूबसूरती निहारने पहुंचे थे।