Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Express: 31 जुलाई से बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये होगा रूट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:21 PM (IST)

    Amrit Bharat Express Train बिहार से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन 31 जुलाई से राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस ट्रेन से बिहार से दिल्ली का सफर और भी आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    पटना से दिल्ली के लिए 31 जुलाई से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली से राजेंद्र नगर (पटना) और आनंद विहार टर्मिनल से बापू धाम मोतीहारी के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना करेंगे।

    इसका नियमित परिचालन 31 जुलाई से होगा। अभी दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलती है। अब बिहार के लिए दो और नई ट्रेन उपलब्ध होगी।

    अमृत भारत ट्रेन में गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच होते हैं। ट्रेन में आठ स्लीपर, 11 जनरल, दो लगेज वैन और एक खानपान कोच होगा। इससे जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

    ये होगा रूट:

    राजेंद्र नगर से खुलेगी, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। 

    शुक्रवार को उद्घाटन के अवसर पर पूर्वाह्न 11.45 बजे राजेंद्र नगर से रवाना होकर अगले दिन तड़के चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में शनिवार को नई दिल्ली से शाम छह बजे चलकर अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बापू धाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस उद्घाटन के अवसर पर शुक्रवार को बापूधाम मोतीहारी से 11.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    31 जुलाई से राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (22361/22362) का नियमित परिचालन शुरू होगा। राजेंद्र नगर से यह ट्रेन शाम पौने आठ बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में एक अगस्त से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 7.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर होगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली व मेरठ एक्सप्रेस-वे को लेकर आ गया आदेश, गाड़ी घुमाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

    comedy show banner
    comedy show banner