दिल्ली व मेरठ एक्सप्रेस-वे को लेकर आ गया आदेश, गाड़ी घुमाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
मेरठ से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। कांवड़ यात्रा के दौरान भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चारपहिया वाहन चलते रहेंगे। 19 जुलाई से भारी वाहनों पर रोक रहेगी लेकिन रैपिड रेल से भी दिल्ली जा सकते हैं। पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा के साथ-साथ शहर के लोगाें का भी दिल्ली आना-जाना बदस्तूर जारी रहेगा। उसके लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चारपहिया वाहनों को संचालन जारी रहेगा। 19 जुलाई की रात से भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी। साथ ही मेरठ साउथ स्टेशन से रैपिड में सवार होकर भी लोग दिल्ली जा सकते हैं।
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चारपहिया वाहनों को संचालन जारी रहेगा। डीआइजी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर वाहनों के संचालन को लेकर एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा और एसीपी यातायात गाजियाबाद संचिदानंद से बातचीत हो चुकी हैं।
स्पष्ट कर दिया गया कि मेरठ की दिल्ली से कनेक्टिविटी जारी रहेगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिये शहर के लोग दिल्ली और जाना और वहां से आना कर सकेंगे। कांवड़ियों को दिल्ली हाईवे से ही निकाला जाएगा। भले ही दिल्ली हाईवे पर यातायात को रोकना पड़े।
अंतिम दिनों में यदि डाक कांवड़ियों की संख्या ज्यादा बढ़ गई। तब भी एक्सप्रेसवे की एक लाइन कांवड़ियों और दूसरी लाइन पर चारपहिया वाहनों को संचालन कराया जाएगा। मेरठ और गाजियाबाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
रात में एक बजे से तीन बजे तक एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का संचालन हो रहा है। उसे 19 जुलाई की रात से रोक दिया जाएगा। उसके अलावा शहर के अंदर मेरठ साउथ स्टेशन से रैपिड रेल में सवार होकर भी दिल्ली जा सकेंगे। दिल्ली जाने वाले लोगों को शहर की सड़कों पर राेका नहीं जाएगा। साउथ रेलवे स्टेशन तक जाने की व्यवस्था भी पुलिस कर चुकी है। फिलहाल की तरह ही उक्त मार्ग को खोलकर रखा जाएगा।
शहर से एक्सप्रेसवे तक ऐसे जा सकेंगे वाहन
इन मार्गाें से चार पहिया हल्के वाहन जा सकेंगे मेरठ से दिल्ली
मार्ग एक
शहर के अंदर से हापुड़ रोड या यूनिवर्सिटी रोड होते हुए तेजगढ़ी पहुंचेंगे, वहां से पीवीएस रोड होते हुए एल ब्लाक चौकी से हापुड़ रोड पर पहुंचेंगे। बिजली बंबा बाइपास से दैनिक जागरण चौराहा वहां से परतापुर बाइपास पहुंचेंगे। वहां से एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली जा सकते है। इसी मार्ग से वापस आ सुकते है। यह मार्ग हल्के वाहनों के लिए है।
मार्ग दो
शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए तेजगढ़ी पर पहुंचने। यहां से पीवीएस रोड होते हुए एल ब्लाक चौकी से हापुड़ रोड पर पहुंचेंगे। हापुड़ से डासना होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली निकल सकते हैं। इसी मार्ग से मेरठ भी आ सकते हैं। इस मार्ग पर हल्के वाहनों का संचालन जारी है।
मार्ग तीन
शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए टैंक चौराहे से कंकरखेड़ा निकलेंगे। वहां से दिल्ली देहरादून हाईवे पर चढ़कर मोदीनगर से मुरादनगर होते हुए गाजियाबाद से दिल्ली जा सकते है। ये मार्ग वन-वे है, इस पर हल्के वाहनों का संचालन जारी है। इसी मार्ग से दिल्ली से मेरठ आ सकते है।
मार्ग चार
शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए टैंक चौराहे से कंकरखेड़ा निकलेंगे। वहां से दिल्ली देहरादून हाईवे) पर चढ़कर परतापुर इंटरचेंज से एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली जा सकते है। इसी मार्ग से दिल्ली से वापस मेरठ आ सकते है। इस मार्ग पर हल्के वाहनों का संचालन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।