'अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, कहीं नहीं भागा', AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपनी गिरफ्तारी के लिए चल रही तलाशी के बीच फरार होने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह छिपे नहीं हैं और दिल्ली पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। इसे लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक चिट्ठी लिखी है और अपने विधानसभा क्षेत्र में होने की बात कही है।

एएनआई, दक्षिणी दिल्ली। ओखला विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।
जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें फरार बताया जा रहा था, लेकिन इस बीच आप विधायक ने कहा कि वह कहीं भागे नहीं है बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। अमानतुल्लाह खान ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है।
मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं...
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान ने लिखा, "मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं... जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए, तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।"
क्या बोली पुलिस?
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अमानतुल्लाह की कोई चिट्ठी नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही हैं और उनके घर पर जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी दिए गए हैं।
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने विधायक और सह-आरोपितों की तलाश में घर पर दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। अब आरोपित अमानतुल्लाह का मोबाइल भी बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ दंगा भड़काने, सरकारी काम में बाधा डालने, लोकसेवक के साथ हाथापाई कर अपराधी को छुड़वाने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें-
अमानतुल्लाह पर क्या है आरोप?
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि जामिया नगर में 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी शाहवाज जामिया नगर में मौजूद है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार दोपहर को वहां पहुंची और शाहवाज को पकड़ लिया।
आरोप है कि इस दौरान ओखला से नवनिर्वाचित आप विधायक अमानतुल्लहा खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीम को धमकाया और शाहवाज को पकड़ने का विरोध करने लगे। विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी दी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की कर आरोपित शाहवाज को मौके से छुड़ा ले गए।
इन धाराओं में दर्ज है केस
थाना जामिया नगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक बीरपाल की शिकायत पर विधायक अमानतुल्लाह खान, लड्डन, मुनीर व फरमान सहित 20-25 अन्य समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 221, 121 (1), 132, 191 (2), 190, 263 (बी), 351 (3), 111 के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना के बाद से विधायक व उनके समर्थक फरार हैं और उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उनकी तलाश में जुटी है, मगर अभी कोई सुराग नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।