Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Trade Fair 2019: टिकट-पार्किंग से लेकर हर जानकारी मिलेगी यहां, पढ़िए- पूरी स्टोरी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 08:19 AM (IST)

    Delhi Trade Fair 2019 27 नवंबर तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 19 नवंबर यानी मंगलवार से आम जनता के लिए खुल जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Trade Fair 2019: टिकट-पार्किंग से लेकर हर जानकारी मिलेगी यहां, पढ़िए- पूरी स्टोरी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुआ 39वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (39th India International Trade Fair 2019) 19 नवंबर यानी मंगलवार से आम जनता के लिए खुल जाएगा। व्यापार मेला शुरू होने के साथ यह 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ कारोबारियों और व्यापारियों के लिए खुला था। अगर आप भी यहां जानें का मन बना रहे हैं तो पढ़िए इस बार अंतरराष्ट्रीय मेले में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9:30 बजे शाम 5:30 बजे तक चलेगा फेयर

    14 नवंबर से शुरू हुए और 27 नवंबर तक चलने वाले अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार बड़े बदलाव के तहत समय बदला गया है। इस बार मेला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और शाम 5:30 बजे समाप्त हो जाएगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, इस बार शाम 5 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।

    मेला स्थल पर नहीं मिलेगा टिकट

    भीड़ के मद्देनजर इस बार फैसला लिया गया है कि एंट्री टिकट प्रगति मैदान में नहीं मिलेगा। इस बार टिकट ऑनलाइन और दिल्ली-एनसीआर के कुछ सीमित मेट्रो स्टेशनों पर ही टिकट मिलेंगे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मेले में रोजाना 20,000 से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर भीड़ के चलते प्रगति मैदान की बजाय टिकट ऑनलाइन और सभी मेट्रो स्टेशनों पर बेचे जाएंगे।

    टिकट के दाम

    सोमवार से शुक्रवार तक टिकट के दाम पुरुषों-महिलाओं के 60 तो बच्चों के लिए 40 रुपये होंगे, वहीं शनिवार और रविवार को पुरुषों-महिलाओं को टिकट के दाम के लिए दोगुने पैसे यानी 120 रुपये चुकाने होंंगे। वहीं, शनिवार और रविवार को बच्चों को 60 रुपये देने होंगे। सुबह 8.30 शाम 4.30 तक 60 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध होंगे। 

    यहां मिलेंगे टिकट

    रेड लाइन मेट्रो: न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंदरलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला

    यलो लाइन: समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, आइएनए, हौज खास, साकेत, हुडा सिटी सेंटर

    ब्लू लाइन: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्ट-62, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, आरके पुरम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्तिनगर, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड़

    ब्लू लाइन (लाइन-4): वैशाली, कौशांबी, आनंद विहार, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, 

    ग्रीन लाइन (लाइन-5): अशोक पार्क मेन, पीरागढ़ी, मुंडका, बस स्टैंड (पंडित श्रीराम शर्मा)

    वॉयलेट लाइन (लाइन-6): कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आइटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, एस्कॉर्ट्स

    पिंक लाइन (लाइन-7): दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस, सरोजनीनगर, मयूर विहार फेज-1, वेलकम, शिवविहार

    मजेंटा लाइन (लाइन-8): जनकपुरी वेस्ट, मुनीरका, बॉटनिकल गार्डन

    एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन: द्वारका सेक्टर-21

    इन गेट्स से मिलेगा लोगों को प्रवेश

    • इसबार सिर्फ तीन गेटों से एंट्री रखी गई है। गेट नंबर दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ और नौ से लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
    • इस बार प्रवेश गेट नंबर 1, 10 और 11 से मिलेगा।
    • आइटीपीओ के अधिकारियों को भी इन्हीं गेट से प्रवेश मिलेगा।
    • व्यापार मेले में किसी भी दिन शाम पांच बजे के बाद प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

    यहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

    1. मानसिंह रोड
    2. आइजीआइ कला केंद्र के पीछे
    3. रक्षा भवन पार्किंग
    4. भैरों मंदिर पार्किंग
    5. चिड़िया घर की पार्किंग
    6. जाब्ता मस्जिद पार्किंग
    7. विज्ञान भवन के पीछे

    इन रास्तों पर लग सकता है जाम

    • मथुरा रोड
    • डब्ल्यू प्वाइंट से मथुरा रोड
    • सुब्रमण्यम भारती मार्ग
    • भैरों मार्ग
    • आइटीओ
    • शेरशाह सूरी रोड

    आपके लिए यह भी जानना जरूरी

    • जाम के मद्देनजर पुलिस का रुख सख्त रहेगा, ऐसे प्रगति मैदान के करीब मथुरा रोड और भैरों रोड पर वाहन रोकना आपको भारी पड़ेगा। पार्किंग करने पर जु्र्माना लगेगा।
    • भगवान दास रोड के साथ-साथ पुराना किला और शेरशाह रोड पर वाहन पार्किंग बैन होगी।
    • वाहन चालक ध्यान रखें पुराना किला रोड के लिए दाएं और बाएं मुड़ना सख्त मना होगा, ऐसा करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    ऐसे पहुंचे ट्रेड फेयर

    • मेट्रो स्टेशनों पर टिकट लेने के साथ आप गेट नंबर 1, 10 और 11 से प्रवेश करें
    • प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल मेला स्थल का रास्ता तय करें
    • नोएडा और गाजियाबाद के लोग ब्लू लाइन के जरिये प्रगति मैदान उतर कर मेला स्थल आएं।
    • मंडी हाउस पर उतरकर भी मेला स्थल आया जा सकता है। 
    • अगर डीटीस बस के जरिये मेला आना चाहते हैं तो मथुरा रोड और भैरों रोड बस स्टॉप पर उतर कर मेला स्थल आएं।

    Meerut Rapid Rail Metro: 30,000 करोड़ में बदलने वाला है दिल्ली-West UP का ट्रांसपोर्ट सिस्टम

    Good News : बत्ती हुई गुल तो फिक्र न करें, बिना बिजली के भी 6 घंटे तक जलेगा ये इनवर्टर बल्ब 

    देहरादून में आरटीओ के घर 1.5 करोड़ रुपये की लूट में हुआ सनसनीखेज खुलासा

    दिल्ली-एनसीआर की  ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक