Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारे सरकारी खजाने खाली फिर भी...महिलाओं को 2500 रुपए देने पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

    By Nihal Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Feb 2025 09:34 PM (IST)

    दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने की अपनी प्रतिबद्धता को सीएम रेखा ने एक बार फिर दोहराया है। सीएम ने कहा कि हम चार दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं और जब सरकार के खजाने पर नजर डालते हैं तो सारे खजाने खाली मिलते हैं। पिछली सरकार ने जो स्थिति हमारे सामने छोड़ी है उससे पता चलता है कि खजाना खाली है।

    Hero Image
    महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात पर सीएम रेखा गुप्ता ने कह दी बड़ी बात। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने की अपनी प्रतिबद्धता को सीएम रेखा ने एक बार फिर दोहराया है। सीएम ने कहा कि हम चार दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं और जब सरकार के खजाने पर नजर डालते हैं तो सारे खजाने खाली मिलते हैं। लेकिन हमें अपने वादे याद हैं और हम उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली सरकार ने किया खजाना खाली

    सीएम ने कहा कि हम पिछले चार दिनों से कई चरणों में बैठकें कर रहे हैं। पिछली सरकार ने जो स्थिति हमारे सामने छोड़ी है, उससे पता चलता है कि खजाना खाली है। यह दिल्ली की जनता के लिए किया जाने वाला स्थायी काम है। इसके लिए हम विस्तृत कार्ययोजना लेकर आएंगे।

    बहनों, ये दिल्ली के लोगों का नियमित काम है। हम इसको विस्तृत योजना के साथ जनता के सामने जरूर लाएंगे।

    सीएम दिल्ली भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि सोमवार को दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र है और पहला दिन है, इसलिए सभी विधायक शपथ लेंगे। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा।

    विकास परियोजनाओं पर होगी चर्चा

    गुप्ता ने कहा कि तीन दिवसीय इस विधानसभा सत्र में विकास परियोजनाओं पर चर्चा होगी, नकारात्मकता के लिए कोई जगह नहीं होगी। सीएम ने कहा कि पहले सदन में सीएजी रिपोर्ट पेश करने का वादा किया गया था। उस वादे को पूरा करते हुए सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। इसमें पिछली सरकारों ने जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया है, अब उन्हें इसका हिसाब दिल्ली की जनता को देना होगा।

    बहाना नहीं बनाए भाजपा सरकार

    वहीं, आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने रविवार को भाजपा पर दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने से बचने के लिए बहाने खोजने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को सरकारी खजाना खाली होने का बहाना नहीं बनाना चाहिए, जनता ने उसे जनादेश दिया है और अब उसे दिल्ली की जनता से किए गए अपने सभी वादे पूरे करने चाहिए।

    10 साल में दिल्ली का बजट ढाई गुना बढ़ाया

    उन्होंने कहा कि दस साल के शासन के बाद आप ने भाजपा को आर्थिक रूप से विकसित और मजबूत सरकार सौंपी है। उन्होंने कहा कि हमने 10 साल में दिल्ली का बजट ढाई गुना बढ़ाकर 30 हजार करोड़ से 77 हजार करोड़ कर दिया है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा शासित एक भी राज्य ऐसा नहीं है, जिसने दस साल में अपने बजट में ढाई गुना वृद्धि की हो और कर्ज-जीडीपी अनुपात को 50 फीसदी कम किया हो।

    यह भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में चोरों और जेबकतरों की खैर नहीं, अपराधियों के पीछे तेजी से दौड़ रही है ये वैन