Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Schools Reopen: सोमवार से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड के चलते टाइमिंग में हुआ बदलाव

    By Sonu SumanEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 02:39 PM (IST)

    दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश आज जारी कर दिया। सरकार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी छात्र 15 जनवरी (सोमवार) से अपने संबंधित स्कूलों में वापस कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के सभी स्कूल सोमवार से खुलेंगे, लेकिन इन नियमों का करना होगा पालन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश आज जारी कर दिया। सरकार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी छात्र 15 जनवरी (सोमवार) से अपने संबंधित स्कूलों में वापस कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा कोहरे की स्थिति को देखते हुए एहतियात बरतना आवश्यक है। कोई भी स्कूल (डबल शिफ्ट स्कूल सहित) सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे से बाद कक्षाएं नहीं होंगी। यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा।

    बीते हफ्ते ही स्कूलों का बढ़ाया गया था अवकाश

    बता दें, कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था। शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके पहले स्कूलों का शीतकालीन अवकाश छह जनवरी को समाप्त हो रहा था। 

    ये भी पढ़ें- Noida School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, आदेश जारी