Delhi Schools: सोमवार से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, GRAP-4 के प्रतिबंध हटते ही सरकार ने लिया फैसला
राजधानी दिल्ली में खराब वायु प्रदूषण के चलते 18 नवंबर तक बंद किए गए सभी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। इससे पहले ग्रेप के चौथे चरण के लागू होते ही इन स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कक्षाओं को 18 नवंबर तक के लिए बंद रखा गया था। बता दें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शनिवार को ग्रेप 4 के तहत लागू प्रतिबंधों को हटा लिया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ग्रेप-चार के तहत लागू प्रतिबंधों को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शनिवार को हटा लिया गया। इसके साथ ही राजधानी के सभी स्कूल भी सोमवार से खुल जाएंगे। बता दें, शिक्षा निदेशालय ने ग्रेप का चौथा चरण लागू होते ही 18 नवंबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन स्कूल बंद कर दिए थे।
बता दें, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन कमेटी (सीएक्यूएम) की उप समिति की शनिवार को बैठक हुई। उप समिति ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण और हवा की गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद सीएक्यूएम ने एक सप्ताह से लगे ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान)-चार के प्रतिबंधों को हटा लिया।
ग्रेप-3 तक के प्रतिबंध पहले की तरह लागू रहेंगे
वहीं, ग्रेप-एक से लेकर तीन तक के प्रतिबंध पहले की तरह लागू रहेंगे। सीएक्यूएम का कहना है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी से कम होकर बेहद खराब श्रेणी में 319 पर आ गया है। मौसम विभाग, आईआईटी मुंबई और सीपीसीबी के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।