NCERT के छात्रों को खुशखबरी, नौवीं से 12वीं तक सभी किताबें होंगी सस्ती; जानिए कितनी घटेगी कीमत
NCERT Books Price एनसीईआरटी की किताबें हुई सस्ती! कक्षा 9 से 12 तक की सभी पाठ्यपुस्तकों की कीमतों में 20 प्रतिशत की कटौती की गई है। यह कटौती अगले शैक्षणिक वर्ष से लागू होगी। एनसीईआरटी ने कागज की खरीद और प्रिंटिंग में दक्षता लाकर यह कदम उठाया है। एनसीईआरटी ने देश के छात्रों को इसका लाभ देने का फैसला किया है।

नई दिल्ली, एएनआई। NCERT Books Price: एनसीईआरटी ने अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 9 से 12 तक की किताबों की कीमतों में 20 प्रतिशत की कटौती की है। पाठ्यपुस्तकों की घटी हुई नई कीमतें अगले शैक्षणिक वर्ष से लागू होंगी।
एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पहली बार किताबों की कीमतों में भारी कमी की गई है। इस साल एनसीईआरटी ने कागज की खरीद में बहुत अधिक दक्षता लाई है और नवीनतम प्रिटिंग मशीनों के साथ प्रिंटर भी शामिल किए हैं।
एनसीईआरटी ने देश के छात्रों को इसका लाभ देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ''अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 9-12 की सभी पाठ्यपुस्तकें एनसीईआरटी द्वारा मौजूदा कीमत से 20 प्रतिशत कम कीमत पर बेची जाएंगी। यह एनसीईआरटी के इतिहास में अभूतपूर्व है।'' जबकि कक्षा एक से आठ की किताबों की 65 रुपये प्रति कापी पर खुदरा बिक्री जारी रहेगी।
सकलानी एनसीईआरटी मुख्यालय में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान बोल रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। हर साल एनसीईआरटी 300 शीर्षकों में करीब चार-पांच करोड़ पुस्तकें छापता है।
एनसीईआरटी ने हाल ही में अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी के माध्यम से अपनी पहुंच का विस्तार किया है, जिससे देश भर में वास्तविक पाठ्यपुस्तकों तक पहुंच आसान हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।