पोर्न कॉन्टेंट मामले में Actor Ajaz Khan की मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज
तीस हजारी कोर्ट ने अभिनेता एजाज खान की पोर्न कॉन्टेंट मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने जांच में सहयोग न करने को आधार बनाया। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि एजाज ने एक महिला और उसकी बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए। एजाज के वकील ने इसे झूठा मामला बताया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तीस हजारी स्थित जिला अदालत ने अभिनेता एजाज खान की ऑनलाइन पोर्नोग्राफिक कंटेंट के प्रसारण से जुड़े मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।
अदालत ने कहा कि एजाज को पूछताछ के लिए दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वे जांच में शामिल नहीं हुए। कोर्ट ने यह भी माना कि डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के लिए पुलिस पूछताछ जरूरी है।
दिल्ली पुलिस का आरोप है कि एजाज खान ने एक महिला और उसकी बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए और उन्हें धमकाया।
वहीं, एजाज की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को झूठे मामले में फंसाया गया है और शिकायतकर्ता का बेटा एक यूट्यूबर है, जिसने उन्हें बदनाम किया है।
यह भी पढ़ें- CDS परीक्षा से आने वालीं महिलाओं को तीन सैन्य अकादमियों में आवेदन से रोका, दिल्ली हाई कोर्ट का UPSC को नोटिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।