Delhi News: हॉर्न बजाने से मना किया तो एयरपोर्ट कर्मी पर रॉड से हमला, आरोपी मौके से हुआ फरार
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में हॉर्न बजाने से मना करने पर एक एयरपोर्ट कर्मी पर कार चालक ने हमला कर दिया। आरोपी ने लोहे की रॉड से सरफराज नामक व्यक्ति को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात है और मॉल में खरीदारी करने गया था।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली में द्वारका नार्थ थाना इलाके में गाड़ी देखकर चलाने व हॉर्न बजाने से मना करने पर एक कार चालक ने एयरपोर्ट कर्मी पर हमला कर दिया। आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर पीड़ित को अधमरा कर दिया और मौके से कार समेत भाग गया।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने घायल एयरपोर्ट कर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायल की पहचान द्वारका इलाके के सरफराज के रूप में हुई है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सरफराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एयरपोर्ट पर विमामन सुरक्षा में तैनात हैं। शनिवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ इलाके के एक माल में खरीदारी करने के लिए आए थे। मॉल के गेट से वह पैदल ही अंदर जा रहे थे।
रॉड से किया हमला
इसी दौरान पीछे से एक कार आई। कार चालक बार-बार हॉर्न बजाने लगा। गाड़ी देखकर चलाने व हॉर्न बजाने का कारण पूछने पर चालक तैश में आ गया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। पत्नी के समझाने और उसके विरोध करने पर चालक कार से रॉड लेकर आया। उसने सरफराज के सिर व अन्य जगह वार कर वह फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Police के ASI ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, कई दिनों से डिप्रेशन में थे; अफसरों में मचा हड़कंप
वहीं, पुलिस घायल को पास के अस्पताल लेकर गई, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।