Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police के ASI ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, कई दिनों से डिप्रेशन में थे; अफसरों में मचा हड़कंप

    दिल्ली के गाजीपुर इलाके में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) ललित सिरोही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह उत्तर पूर्वी जिले में तैनात थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एसआई ललित सिरोही पिछले कुछ दिनों से परेशान थे।

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 19 May 2025 12:59 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में गाजीपुर इलाके में रहने वाले असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) ललित सिरोही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया गया कि वह उत्तर पूर्वी जिला में तैनात थे।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से एएसआई परेशान नजर आ रहे थे।

    परिवार के साथ जीडी कॉलोनी में रहते थे ASI

    एएसआई ललित सिरोही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जीडी कॉलोनी के फ्लैट नंबर 21 में किराए पर रह रहे थे। सुबह उनकी पत्नी बच्चों को छोड़ने स्कूल गई थीं। घर आने पर उन्होंने देखा कि वे खून से लथपथ पड़े हैं और उनके पास सरकारी पिस्तौल है। वहीं, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें