ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना पर वापस लौटी एअर इंडिया की फ्लाइट, बाली जाने वाले सभी यात्रियों को उतारा
ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना पर दिल्ली से बाली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को वापस दिल्ली लौटने का निर्देश दिया गया। इसके बाद फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली में उतारा गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया गया कि कई फ्लाइटें रद कर दी गई हैं।

डिजिटल डेस्क/पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली से बाली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना मिलने के बाद वापस दिल्ली लौटने की सलाह दी गई। इलके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली में उतारा गया।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आज बुधवार (18 जून) को एअर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली से बाली जा रही थी, इसी बीच ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना मिली थी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।