Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से उड़ान भरने से पहले AI के विमान में खराबी, 155KM की थी स्पीड; पायलट ने लगाया अचानक ब्रेक और फिर सब हैरान

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 10:52 PM (IST)

    एअर इंडिया की कोलकाता जाने वाली उड़ान एआई 2403 तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर ही रोक दी गई। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। एअर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

    Hero Image
    टेकऑफ से ठीक पहले 155 की रफ्तार पर तकनीकी खराबी का पता चलने रनवे पर रोकी गई उड़ान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एअर इंडिया की कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या एआई 2403 बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे उड़ान भरने से ठीक पहले विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए इससे पहले कि रनवे से विमान टेकऑफ करता, उसे रोक लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि जब पायलट ने ब्रेक लगाया तब विमान की रफ्तार करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हाल फिलहाल आइजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर हुई अपनी तरह की यह पहली घटना है।

    इस मामले में एअर इंडिया का कहना है कि उड़ान भरने के दौरान काकपिट क्रू को तकनीकी खराबी का पता चला और एसओपी का पालन करते हुए पायलटों ने टेकआफ रद करने फैसला किया, जिससे सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी। बाद में विमान को रनवे से बे एरिया में लाया गया जहां यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया।

    एअर इंडिया ने इस घटना के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है। एयरलाइन ने दोहराया है कि उनके लिए यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभावित उड़ान के यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।

    इंटरनेट मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चा

    इस घटना के बाद इंटरनेट मीडिया पर भी यात्रियों द्वारा अपनी चिंताएं और अनुभव साझा किए जा रहे हैं। कई यात्रियों ने पायलटों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, जबकि कुछ ने देरी को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है। हालांकि, व्यापक रूप से यह माना जा रहा है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देना सबसे महत्वपूर्ण है।

    यह भी पढ़ें- नेहरू पार्क में 150 आउटडोर एयर प्यूरीफायर लगाने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार, तीन दिवसीय सर्वेक्षण शुरू