आतंकी खतरों को लेकर दिल्ली में चल रही बड़ी तैयारी, AIIMS के सुरक्षा गार्डों की नजर से बच नहीं पाएंगे संदिग्ध
दिल्ली एम्स के सुरक्षा गार्डों को दिल्ली पुलिस अकादमी में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों की पहचान करना और आतंकवादी खतरों से निपटना है। सुरक्षाकर्मियों को बीएनएस की धाराओं की जानकारी दी जा रही है ताकि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके। यह प्रशिक्षण एम्स दिल्ली समेत अन्य परिसरों के सुरक्षा कर्मियों के लिए भी आयोजित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में भीड़ वाली जगहों पर घूम रहे संदिग्धों को पहचानना हो या लावारिश वस्तुओं को लेकर कड़ी चौकसी, एम्स के सुरक्षागार्ड अब हर स्थिति को लेकर तैयार हो रहे हैं। आतंकवादी खतरों को लेकर भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस अकादमी झड़ोदा कलां में उन्हें हर तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले बैच की ट्रेनिंग जहां सात जुलाई से छह अगस्त तक चली, वहीं दूसरे बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार को हुई।
प्रशिक्षण का उद्देश्य संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाना है, ताकि परिसर में आने वाले डाक्टर, मरीजों, आगंतुकों और एम्स कर्मचारियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
एम्स के सीएफओ कर्नल दिग्विजय सिंह ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को बीएनएस की सामान्य धाराओं की जानकारी देने के साथ ही आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग का लाभ एम्स दिल्ली के साथ ही एनसीआइ झज्जर, एनडीडीटीसी गाजियाबाद और सीआरएचएसपी वल्लभगढ़ परिसर को भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, होटल और ढाबों के बाहर खड़े 1168 वाहनों का किया चालान
संस्थान के कुल 125 स्थाई सुरक्षागार्ड हैं, जो चारों सेंटर में तैनात हैं। 30-30 के बैच में सभी को दिल्ली पुलिस अकादमी झड़ोदा कलां में प्रशिक्षित किया जाएगा। एम्स निदेशक प्रो. एम श्रीनिवास व अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अंशुल मिश्रा ने सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
एक नजर में एम्स की सुरक्षा व्यवस्था
- 30 हजार- लोगोंं का आगमन प्रतिदिन
- 25 हजार- संस्थान के स्टाफ
- 125- स्थायी सुरक्षागार्ड
- 2700- प्राइवेट सुरक्षा गार्ड
- 250- प्राइवेट सुरक्षा सुपरवाइजर
- 40-प्राइवेट सुरक्षा मैनेजर
- 2900-सीसीटीवी परिसर में
- 150-सीसीटीवी आपरेटर व सुपरवाइजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।