Delhi News: एम्स में 265 नए डॉक्टरों की स्थायी भर्ती शुरू, जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन
एम्स नई दिल्ली में सहायक प्रोफेसर स्तर के 265 डॉक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 14 जून तक कर सकते हैं। तीन साल बाद स्थायी नियुक्ति की जा रही है जिससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी और चिकित्सा सेवाएं बेहतर होंगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली: एम्स में सहायक प्रोफेसर स्तर के डाॅक्टरों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए इच्छुक डाॅक्टर ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे।
वैसे तो अनुबंध पर सहायक प्रोफेसर स्तर के कुछ डाॅक्टर हाल के समय में नियुक्त किए गए हैं, लेकिन करीब तीन वर्ष बाद स्थायी तौर पर सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए पहल की गई है।
इसके तहत एम्स में सहायक प्रोफेसर स्तर के 265 डाॅक्टर नियुक्त किए जाएंगे। अगले माह 14 जून को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
वर्ष के अंत एम्स में डॉक्टरों की कमी पूरी होने की उम्मीद
उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक इन डाॅक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी। इससे एम्स में डाॅक्टरों की कमी काफी हद तक दूर होगी। इससे चिकित्सा सेवाएं बेहतर हो सकेंगी।
एम्स में डाॅक्टरों की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति की रिपोर्ट में भी एम्स में डाॅक्टरों की कमी पर सवाल उठाए गए थे और जल्दी डाक्टरों की नियुक्ति करने की सिफारिश की गई थी।
एम्स में इस वक्त डॉक्टरों के 430 पद पड़े हैं खाली
मौजूदा समय में एम्स में फैकल्टी स्तर के डाॅक्टरों के करीब 1,235 पद स्वीकृत पद हैं, जिसमें 430 पद खाली पड़े हैं। इसमें करीब 115 प्रोफेसर स्तर के डाॅक्टरों के पद शामिल हैं जो सीधी भर्ती के लिए स्वीकृत हैं।
इससे पहले वर्ष 2021-22 में एम्स में सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति हुई थी। इसके बाद स्थायी तौर पर नियुक्ति नहीं की गई। इस वजह से फैकल्टी स्तर के डाॅक्टरों की कमी बनी हुई है।
एक पहले नियुक्ति का नोटिफकेशन हुआ था जारी
यह चिकित्सा सेवाओं व मेडिकल शिक्षा में आड़े आ रही है, इसलिए लंबे समय से फैकल्टी स्तर के डाॅक्टरों की स्थायी नियुक्ति का इंतजार था। इसके मद्देनजर एम्स प्रशासन ने एक माह पहले नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
अब आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से एम्स के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) व राष्ट्रीय वृद्धजन केंद्र (NCA) और मातृ एवं शिशु ब्लॉक में कई आपरेशन थियेटर बंद पड़े हैं।
इसके अलावा एनसीआई व एनसीए का संचालन बेड क्षमता के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। डाॅक्टरों की नियुक्ति होने के बाद सुविधाएं बढ़ सकेगी।
यह भी पढ़ें: AIIMS: स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, मरीजों के स्वास्थ्य को बड़ा खतरा; डॉक्टरों के पर्चे को लेकर हो जाएं सावधान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।