ओडिशा की बर्न पीड़िता को एम्स में की गई सफल सर्जरी, युवती को पेट्रोल डालकर जलाया गया था
ओडिशा की 16 वर्षीय बर्न पीड़िता को एम्स नई दिल्ली में त्वचा ग्राफ्टिंग की गई। 23 जुलाई को हुई इस सर्जरी का उद्देश्य जलने से हुए जख्मों को संक्रमण से बचाना है। पीड़िता को 19 जुलाई को पुरी में जला दिया गया था जिससे वह 75% झुलस गई थी। उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया। एम्स में उसका इलाज चल रहा है जहाँ डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ओडिशा के बर्न पीड़िता 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक में त्वचा ग्राफ्टिंग की गई। ताकि जलने के कारण हुए जख्म को संक्रमण से बचाया जा सके और जख्म जल्दी भर सके।
23 जुलाई को यह त्वचा ग्राफ्टिंग सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि पीड़िता को अभी गंभीर संक्रमण के खास लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है लेकिन अब भी हालत गंभीर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को उसे ओडिशा के पुरी जिले में पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। इस वजह से 75 प्रतिशत तक झुलस गई थी। इस वजह से 20 जुलाई को उसे भुवनेश्वर से एयर लिफ्ट करके दिल्ली लाया गया था और एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक में भर्ती किया गया। तब से एम्स में उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारी उसके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे
बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारी उसके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं। डॉक्टर बताते हैं कि बर्न के मरीजों को संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है। इस वजह से 40 प्रतिशत से अधिक झुलसे पीड़ितों के इलाज के लिए त्वचा ग्राफ्टिंग की जरूरत पड़ती है। यही वजह है कि जून 2023 को एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक में त्वचा बैंक की शुरुआत की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।