दिल्ली के इस अस्पताल में इलाज के लिए ऑनलाइन मिलेगा अपॉइंटमेंट, सैकड़ों बेड की होगी क्षमता
दक्षिणी दिल्ली के एम्स-सीएपीएफआईएमएसएस को ओआरएस पोर्टल से जोड़ा गया है जिससे मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल सकेगा। 900 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं जल्द शुरू होंगी। एम्स प्रशासन ओपीडी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह कदम मरीजों के लिए इलाज को सुगम बनाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित एम्स-सीएपीएफआईएमएसएस (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान) को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) पोर्टल से जोड़ दिया गया है। इसलिए जब एम्स-सीएपीएफआईएमएसएस में चिकित्सा सेवाएं शुरू होंगी तो मरीजों को इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल सकेगा। इससे मरीजों को इलाज में आसानी होगी।
एम्स प्रशासन का कहना है कि एम्स-सीएपीएफआईएमएसएस में चिकित्सा सेवाएं शुरू करने की घोषणा जल्द की जाएगी। इसलिए ओपीडी सेवाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
900 बेड की होगी क्षमता
केंद्र सरकार ने सीएपीएफआईएमएसएस का निर्माण कराया है। इसकी क्षमता 900 बेड की होगी। इसके संचालन की जिम्मेदारी एम्स को दी गई है। पिछले साल नौ मार्च को एम्स और सीएपीएफआईएमएसएस के बीच करार हुआ था। इसके तहत इस अस्पताल को एम्स के केंद्र के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके लिए स्थायी तौर पर सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया चल रही है।
डॉक्टरों का कहना है कि एम्स-सीएपीएफआईएमएसएस के लिए जरूरी बुनियादी चिकित्सा उपकरण भी आ गए हैं। इसी क्रम में अब इसे ओआरएस पोर्टल से जोड़ दिया गया है। इस पोर्टल के जरिए एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) अस्पतालों समेत कई अस्पतालों की ओपीडी में इलाज के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा जांच रिपोर्ट भी इसी पोर्टल के जरिए मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।