Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी की मां का AI वीडियो पोस्ट करने पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:20 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी का एआई जनरेटेड वीडियो सामने आने के बाद विवाद हो गया है। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बीजेपी नेता संकित गुप्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई जिसमें आरोप है कि कांग्रेस ने पीएम और उनकी मां की छवि को अपमानित किया है। कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया है।

    Hero Image
    बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने कांग्रेस पर दर्ज कराई एफआईआर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी एक एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद गहरा गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने शुक्रवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस  को शिकायत दी थी, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

    उनके अनुसार 10 सितंबर 2025 को शाम को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल आईएनसी बिहार से प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया गया।

    वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां को सपने में देखते हैं, जहां उनकी मां उन्हें बिहार चुनाव की राजनीति को लेकर फटकार लगाती हैं।

    गुप्ता का आरोप है कि इस वीडियो ने न केवल प्रधानमंत्री बल्कि उनकी दिवंगत मां की छवि को भी अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया है। शिकायत में कहा गया है कि यह वीडियो कानून, सामाजिक मानदंडों और महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन करता है।

    गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले 27-28 अगस्त को दरभंगा में आयोजित कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई थीं।

    उनके मुताबिक यह कांग्रेस की सुनियोजित साजिश है और चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(2), 336(3)(4), 340(2), 352, 356(2) और 61(2) सहित आईटी एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज किया है।

    पुलिस ने सभी डिजिटल सुबूत सुरक्षित कर लिए हैं और साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

    पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि यदि कोई मां अपने बेटे को सही काम करने की सीख दे रही है तो इसमें अपमान कहां है। उनका कहना है कि यह न तो मां के प्रति अपमान है और न ही बेटे के प्रति।

    यह भी पढ़ें- एक से अधिक वोटर कार्ड मामले में पवन खेड़ा और उनकी पत्नी ने दिया नोटिस का जवाब, अब दावे की होगी जांच