Delhi Heatwave: दिल्ली में प्रचंड गर्मी को देखते शिक्षा निदेशालय का बड़ा फैसला, स्कूलों को मिले ये अहम निर्देश
Delhi Schools दिल्ली के बढ़ते तापमान को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के स्कूलों में दोपहर की पाली में प्रार्थना सभा न करने का निर्देश दिया है। निदेशालय ने स्कूलों को पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बच्चों में गर्मी से जुड़ी बीमारियां रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। लेख में पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने राजधानी में बढ़ते तापमान के कारण स्कूलों में दोपहर की पाली में प्रार्थना सभा नहीं करने का निर्देश दिया है।
निदेशालय ने स्कूलों को पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बच्चों में गर्मी से जुड़ी बीमारियां रोकने को जरूरी कदम उठाने को कहा है। निदेशालय ने कहा कि गर्मी के मौसम में दिन का तापमान काफी बढ़ जाता है।
गर्मी से बचाव के सुझाव
- दोपहर की पाली के दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों की सभा से बचें।
- विद्यार्थियों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
- कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को पानी पीने का समय दिया जाए।
- सीधे धूप के संपर्क में आने पर सिर ढकने को जागरूक करें।
- कक्षाओं में पंखों का उचित संचालन और उपलब्धता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।